जयपुर, राजस्थान. हंदवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए पांच बहादुर जवानों ने एक बार फिर साबित किया कि ये देश ऐसे ही वीरों के कारण सुरक्षित है। देश के वीरों की कहानियां अकसर हम सुनते-पढ़ते रहते हैं। आपको याद होगा 14 फरवरी, 2019 का पुलवामा आतंकी हमला। इसमें हमने अपने 40 जाबांजों को खोया था। हंदवाड़ा में शहीद हुए 21वीं राष्ट्रीय राइफल्स(RR) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा का परिवार जयपुर का रहने वाला है। राजस्थान को वीरों की भूमि भी कहा जाता है। हंदवाड़ा का मामला हो या पुलवामा..राजस्थान के वीरों ने देश के लिए खूब शहादत दी है। पहले बता दें कि शनिवार रात जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकवादियों से लोहा लेते भारत के 5 जांबाज शहीद हो गए। शहीद जवानों में 21 राष्ट्रीय रायफल्स के कर्नल आशुतोष, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश और लांस नायक दिनेश और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसआई एसए काजी शामिल हैं। हंदवाड़ा की घटना के मद्देनजर हम आपको राजस्थान के कुछ ऐसे शहीदों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने पुलवामा अटैक में अपनी शहादत दी थी। उद्देश्य इतना है कि आप इन्हें भूले नहीं..इनकी बहादुरी के किस्से सदा याद किए जाएं...