सार
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा एक बार फिर से टेंशन में है । 24 घंटे के अंदर 19 साल के दो लड़कों ने जान दे दी, प्रेशर पढ़ाई का था या कुछ और फिलहाल इसकी जांच चल रही है। एक लड़का हरियाणा और दूसरा मध्य प्रदेश का रहने वाला था । लेकिन इन दोनों केस के अलावा एक तीसरा और केस है, जिसेने पुलिस के टेंशन बढ़ा रखी है ।
नीट की तैयारी कर रही बिहार की लड़की गायब
दरअसल कोटा के राजीव गांधी नगर इलाके से नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा गायब है । वह कोचिंग जाने के लिए हॉस्टल से 2 दिन पहले निकली थी । लेकिन उसके बाद वापस हॉस्टल नहीं पहुंची है। मूल रूप से बिहार की रहने वाली है और पिछले कुछ महीनों से राजीव गांधी नगर में ही एक हॉस्टल में रह रही है । परिवार के पास 24 घंटे तक कोई सूचना नहीं गई तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी और अब पुलिस ने मिसिंग कंप्लेंट दर्ज करने के साथ ही तलाश शुरू कर दी है ।बिहार से बेटी को तलाश करता हुआ परिवार भी कोटा पहुंच गया है। सब मिलकर उसे तलाश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-राजस्थान में रहस्यमयी मौतें: 2 क्रिकेटर-1 इंस्पेक्टर के बाद 2 युवकों ने तोड़ा दम
कोटा में पूरे देश से हर साल करीब 2 लाख छात्र आते
उल्लेखनीय है कोटा में पूरे देश से डॉक्टर और इंजीनियर बनने के लिए हर साल करीब 2 लाख छात्र आते हैं। लेकिन पिछले दो-तीन साल से सुसाइड के केस लगातार बढ़ने के कारण यह संख्या तेजी से कम हो रही है। कोटा के कलेक्टर , कोटा के एसपी, प्रशासनिक अधिकारी , कोचिंग संचालक, पीजी हॉस्टल संचालक लगातार मिलकर यह कोशिश कर रहे हैं कि कोटा का नाम बदनाम ना हो । लेकिन पिछले 24 घंटे में फिर से कोटा की टेंशन बढ़ गई है।
50 से ज्यादा छात्र कोटा में कर चुके हैं सुसाइड
बताया जा रहा है लगातार हो रहे सुसाइड के कारण ही कोचिंग छात्रों की संख्या करीब 90000 पर सिमट गई है । 2023 में यह करीब 2 लाख थी । 2023 में करीब 26 कोचिंग छात्रों ने सुसाइड किया था । 2024 में यह संख्या 17 तक पहुंच गई थी ।2025 में पहले महीने से ही सुसाइड के केस सामने आने लगे हैं।
यह भी पढ़ें-हरियाणा के नीरज के बाद MP के अभिषेक का सुसाइड, क्या है कोटा में मौत की कहानी