मंदिर में शिवलिंग के पास ही पार्वतीजी विराजी हैं। लेकिन मान्यता के चलते अकसर कुंवारे युवक पार्वती की मूर्ति को चोरी करके ले जाते हैं। जब उनकी शादी हो जाती है, तो वे वापस रख जाते हैं। बताते हैं कि इस बार सावन से ही पार्वती की मूर्ति चोरी है। चूंकि लॉकडाउन के चलते शादियां नहीं हो पा रही हैं, लिहाजा अब तक मूर्ति वापस मंदिर में नहीं आ सकी है।