ऋषि कपूर का तीसरा राज..जब दादा की आंखों में आए थे आंसू...
ऋषि कपूर ने बताया था कि मेरे लिए वो पल हमेशा यादगार था, जब मुझको देखकर दादा जी की आंखों में आंसू आ गए थे। दरअसल, फिल्म 'मेरा नाम जोकर' के लिए मुझे जब नेशनल अवार्ड मिला था तो पिता जी ने कहा था मैं ये पुरस्कार दादा जी के पास लेकर जाऊं'। दादा ने अवॉर्ड को सिर से लगाया और चूमे तो उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े थे। जब उन्होंने कहा कि राज ने आज मेरा कर्ज उतार दिया'।
(यह तस्वीर साल 2017 के लिटरेचर फेस्टिवल की है।)