शिवमंदिर से क्वारेंटाइन हुईं पार्वती, किसी युवक की शादी नहीं हो रही, उसने किया गायब, जानें ऐसा क्यों किया

बूंदी, राजस्थान. भारत में कई ऐसी परंपराएं हैं, जो चौंकाती हैं। ऐसी ही एक परंपरा बूंदी जिले के हिंडोली कस्बे स्थित शिव मंदिर से जुड़ी हुई है। यहां विराजीं पार्वती की मूर्ति को किसी युवक ने आधी रात गायब कर दिया। अगर कोरोना संक्रमण काल की भाषा में बोलें, तो युवक ने पार्वतीजी को कहीं क्वारेंटाइन कर दिया है। इसके पीछे बड़ी दिलचस्प परंपरा जुड़ी हुई है। मान्यता है कि जिस किसी भी युवक की शादी में अड़चनें आ रही हों, वो अगर पार्वती को चोरी करके ले जाए, तो जल्द उसकी शादी हो जाती है। यह मंदिर रामसागर झील किनारे रघुनाथ घाट पर स्थित है।

Asianet News Hindi | Published : May 2, 2020 9:42 AM
15
शिवमंदिर से क्वारेंटाइन हुईं पार्वती, किसी युवक की शादी नहीं हो रही, उसने किया गायब, जानें ऐसा क्यों किया

मंदिर में शिवलिंग के पास ही पार्वतीजी विराजी हैं। लेकिन मान्यता के चलते अकसर कुंवारे युवक पार्वती की मूर्ति को चोरी करके ले जाते हैं। जब उनकी शादी हो जाती है, तो वे वापस रख जाते हैं। बताते हैं कि इस बार सावन से ही पार्वती की मूर्ति चोरी है। चूंकि लॉकडाउन के चलते शादियां नहीं हो पा रही हैं, लिहाजा अब तक मूर्ति वापस मंदिर में नहीं आ सकी है।

25

 मंदिर में सेवा दे रहे रामबाबू पाराशर बताते हैं कि पिछले 35 सालों में वे करीब 20 बार मूर्ति चोरी होते देख चुके हैं। हालांकि कई बार मूर्ति चोरी करने वाला दिख भी जाता है, लेकिन परंपरा के लिहाज से उसे नहीं टोकते।
 

35

बता दें कि बूंदी नगर को भारत की द्वितीय काशी कहा जाता है। यहां हिंडोली का तालाब के अलावा बूंदी का किला, चौरासी खंभो की छतरी, रानीजी की बावड़ी आदि कई दर्शनीय स्थल हैं। हालांकि कई ऐतिहासिक जगहें खंडहर हो चुकी हैं।

45

हिंडोली में भी कई ऐतिहासिक स्थल हैं। इनमें से एक सास-बहू का कुंड है। इसके शुरुआत में दोनों ओर मंदिर हैं। एक लक्ष्मीनाथजी, दूसरा शिव मंदिर।

55

बता दें कि बूंदी जिले में कई प्राचीन स्थल हैं। जिनके देखने दूर-दूर से लोग यहां आते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos