राजस्थान की बेटी अपने फैसले से पूरी दुनिया में लहरा रही परचम, इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद छोड़ दी नौकरी
सिरोही (राजस्थान). पूरी दुनिया में योग पर लोगों का विश्वास दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। देश के कई युवा योगा में अपना करियर बना रहे हैं। ऐसी एक कहानी राजस्थान से सामने आई है, जहां पल गहलोत ने इंजीनियर की पढ़ाई करने के बाद योग को अपना करियर बनाया है।
Asianet News Hindi | Published : Jun 22, 2020 7:29 AM IST / Updated: Jun 22 2020, 01:07 PM IST
दरअसल, पल गहलोत सिरोही की रहने वाली हैं। इंजीनियर की पढ़ाई जोधपुर से करने के बाद कुछ महीने एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी भी की। लेकिन उनका मन नहीं भरा, क्योंकि वह योग में अपना करियर बनाना चाहती थीं। फिर पल ने योग की शिक्षा ली और आज उनकी पहचान एक कुशल योग शिक्षिका के रूप में होती है। पल के इस फैसले से उनके माता पिता और दोस्त सभी खुश हैं।
बता दें कि सिरोही की पल गहलोत के पास अमेरिका, इटली, स्पेन, फ्रांस व जर्मनी सहित कई देशों छात्र को योग की शिक्षा लेने के लिए आते हैं।
लॉकडाउन में पल गलहोत ऋषिकेश की विन्यासा योग एकेडमी में देश और दुनिया के लोगों को योग की शिक्षा दे रही है।
कोरोना की महामारी को दूर करने के लिए वह लोगों से कहती हैं, कि अगर आप लोग नियम से रोज योगा करेंगे तो यह बीमारी आपको छू भी नहीं पाएगी। कई संक्रमित मरीज इन दिनों उनसे ठीक होने के लिए योगा की टिप्स ले रहे हैं। वह जिस तरह से लोगों को योग सिखाती हैं उनके इस हुनर का हर कोई दीवाना है।
लॉकडाउन खुलने के बाद पल गहलोत के आगामी के दिनों में नेपाल, थाईलैंड व श्रीलंका में योग शिविर लेने के बाद अब क्रोएशिया व अल्बानिया में योग शिविर होंगे।