दरअसल, शनिवार शाम पुलिस के जवान विधायक के आवास पहुंचे। उनकी सुरक्षा में 2 एएसआई सहित 35 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एस्कॉर्ट के लिए 12 पुलिसकर्मी। 3 ड्राइवर व डबल गार्ड में 10 पुलिसकर्मी। 6 पीएसओ और दो वाचर्स मैन (सिविल वर्दी)। विधायक के पति द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच वीरेंद्र पूनिया की सुरक्षा के लिए दो पीएसओ लगाए हैं।