जयपुर. राजस्थान की कांग्रेस विधायक और पूर्व ओलंपियन कृष्णा पूनिया को जेड़ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है। बता दें कि यह सुरक्षा विधायक को जान का खतरा होने के कारण सीआईडी ने मिली सूचना के आधार पर राज्य सरकार ने जेड़ श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला लिया है। चूरू एसपी तेजस्वनी गौतम ने 3 जुलाई को आदेश जारी कर दिए हैं।