अपशगुन लेकर आई नई कारः यूपी से खाटूश्याम दर्शन करने आ रहे परिवार का मौत ने रोक लिया रास्ता, 2 को ले गई साथ

जयपुर (jaipur).राजस्थान के जयपुर शहर से दिल दहलाने वाला सड़क हादसा (rajasthan road accident) सामने आया है। नई खरीदी कार से यूपी का परिवार प्रदेश स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम जी के दर्शन को आ रहा था, लेकिन खाटू श्याम जी के मंदिर पहुंचने से पहले मौत ने रास्ता रोक लिया। दूध सी उजली सफेद रंग की का खून से रंग गई। जयपुर के बस्सी इलाके में ऐसा हादसा हुआ कि मौके पर ही दो लोगों की जान चली गई। परिवार के दस लोग अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं।
 

Sanjay Chaturvedi | Published : Jan 19, 2023 7:35 AM IST
16
अपशगुन लेकर आई नई कारः यूपी से खाटूश्याम दर्शन करने आ रहे परिवार का मौत ने रोक लिया रास्ता, 2 को ले गई साथ

नई कार लेने के बाद परिवार के लोगों ने लॉन्ग ड्राईव का प्रोग्राम बनाया। यूपी निवासी परिवार ने राजस्थान के सीकर में स्थित खाटू श्याम जी के दर्शन करने की तैयारी की।

26

बुधवार को दौसा जिले से होते हुए कार चालक जयपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान जयपुर के बस्सी में दौसा मनोहरपुरा हाइवे पर भावनी गांव के नजदीक चालक अचानक कार से संतुलन खो बैठा और कार बेकाबू हो गई।

36

कार की रफ्तारी इतनी तेज थी कि कार हाइवे पर रेलिंग तोड़ते हुए खाई में गिरी और वहां भी करीब सौ फीट दूर जाकर रुकी। मौके पर ही कार सवार आशीष चैरसिया और जय प्रकाश चैरसिया ने दम तोड़ दिया। चैरसिया परिवार यूपी के छतरपुर का रहने वाला है।

46

पुलिस ने बताया कि दो मौतों के अलावा राहुल , खुशबु, हरबाई, साधना देवी, शांति देवी, अनिल, हिमांशी, भगवती देवी, निशांत और प्रियंका गंभीर घायल हो गए। निशात की उम्र सिर्फ डेढ़ साल है और प्रियकां की उम्र तीन साल है। 

56

आठ सीटर कार में परिवार के बारह लोग सवार थे। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी सूचना दे दी गई है। अधिकतर घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

66

 आपको बता दे कि राजस्थान में हर साल रोड एक्सीडेंट में हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गवा देते है। इसके चलते ही प्रदेश सरकार जल्दी ही रोड सेफ्टी टैक्स लगाने की तैयारी करने जा रही है।संभावना है कि इसकी घोषणा अपने बजट में कर सकती है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos