रेखा मीणा की उम्र भले ही 25 साल से कम हो। लेकिन रेखा मीणा ने अपने इलाके में अलग ही दबदबा बनाया हुआ है। रेखा शराब से लेकर हर एक नशे और लग्जरी लाइफ़स्टाइल की शौकीन है। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी देखे जा चुके हैं। इतना ही नहीं रेखा मीणा सोशल मीडिया पर खुलेआम अपने विरोधी दुश्मनों को गालियां देते हुए धमकी देती है।