नागौर (राजस्थान). सरकार और प्रशासन दहेज के लोभियों को जागरुक करने के लिए कितने अभियान और दंडित कर रही है। लेकिन इसके बाद बावजूद भी देश में रोजाना सैंकड़ों बेटियां और बहुएं दहेज की डिमांड से प्रताड़ित होकर मौत को गले लगा लेती हैं। कुछ ऐसी दर्दभरी कहानी राजस्थान के नागौंर जिले से सामने आई है। जहां एक इंजीनियर पति ने अपनी खूबसूरत पत्नी को ब्रेजा कार और 5 लाख कैश के लिए इतना इतना टॉर्चर किया कि उसने बेबस होकर सुसाइड कर लिया। पढ़िए एक मजबूर पिता और बेबस बेटी की मार्मिक कहानी...