2 ट्रक देखते ही देखते बने आग का गोला, 4 चार युवक मिनटों में जिंदा जल गए..खतरनाक नजारा देख सहमे लोग

Published : Aug 17, 2021, 12:21 PM IST

जयपुर. राजस्थान से एक दिल दहला देने वाला हादसे  की खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार में चल रहे दो ट्रकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते दोनों में आग लग गई और 4 ड्राइवर और क्लीनर की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िए कैसे हुआ विकराल हादसा..मृतकों को संभलने तक का नहीं मिला मौका...  

PREV
14
2 ट्रक देखते ही देखते बने आग का गोला, 4 चार युवक मिनटों में जिंदा जल गए..खतरनाक नजारा देख सहमे लोग

दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट मंगलवार सुबह अजमेर-ब्यावर नेशनल हाईवे बाइपास पर हुआ। हादसा होते ही राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया गया।  दमकल टीम पहुंची और किसी तरह दोनों ट्रकों में शव निकालकर  मॉर्चुरी में रखवाए गए। 

24

हादसे में जिदा जलने वाले दोनों ट्रकों के  ड्राइवर और क्लीनरों के शव की हालत इतनी भयानक थी कि उनको पहचाना भी मुश्किल हो रहा था। पुलिस ने ट्रक के नंबरों के आधार पर पुलिस दो लोगों की पहचान की है, जो रिश्ते में मामा-भांजे हैं। इन दोनों का नाम  सुरेश व संजय हैं और वह जयपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं इस हादसे के शिकार हुए दो लोगों की अभी पहचान करना बाकी है।

34

हादसे के वक्त मौके पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 6 बजे के आसपास हुआ। जब मार्बल से भरा ब्यावर से एक ट्रक अजमेर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान सीमेंट के कट्टों से भरा दूसरा ट्रक ब्यावर जा रहा था। फिर क्रासिंग के दौरान दोनों एक दूसरे से टकरा गए। जिसके बाद पलक झपकते ही ट्रकों में भीषण आग लग गई। 

44

बता दें कि कुछ ही देर में दोनों ट्रक इस तरह धू-धूकर जल गए मानों किसी ने उनमें आग लगाई हो। वह मिनटों मे ंपूरी तरह जलकर खाक हो गए।

Recommended Stories