Rajasthan Accident: सामने आईं भयावह तस्वीरें, चंद सेकेंड में जिंदा जले 12 लोग, चीख-पुकार ने रौंगटे खड़े किए

बाड़मेर। राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Badmer) में बड़ा हादसा हो गया। यहां जोधपुर हाइवे पर रॉन्ग साइड से आ रहे टैंकर ने बस में टक्कर मार दी। हादसे में 12 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। ये सभी मौतें चंद सेकेंड में हुईं। लोगों को बचने का बिल्कुल भी समय नहीं मिला। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई और बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पचपदरा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाकर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। तस्वीरों में जानिए पूरा हादसा...

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2021 8:22 AM IST / Updated: Nov 10 2021, 02:52 PM IST

112
Rajasthan Accident: सामने आईं भयावह तस्वीरें, चंद सेकेंड में जिंदा जले 12 लोग, चीख-पुकार ने रौंगटे खड़े किए

जानकारी के मुताबिक एक प्राइवेट बस और टैंकर ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर में खबर लिखे जाने तक 12 लोग जिंदा जल गए हैं। टैंकर से टक्कर के बाद बस में आग लग गई थी और यात्रियों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। हालांकि, पुलिस ने अभी तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है, लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

212

बस में हादसे के समय करीब 25 लोग सवार थे। 10 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन अभी भी बस में और लोगों के फंसे होने की आशंका जाहिर की जा रही है। हालांकि, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

312

बस में सवार एक यात्री के मुताबिक, ये बस सुबह 9:55 बजे बालोतरा से रवाना हुई थी। इसी दौरान सामने से रॉन्ग साइड में आ रहे टैंकर ने बस को टक्कर मार दी, जिसके बाद बस में अचानक आग लग गई। ये आग इतनी भयंकर थी कि चंद मिनटों में ही कई यात्रियों की मौत हो गई।

412

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के साथ ही पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, संभागीय आयुक्त समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई, उनके शव को भी निकालने की कोशिश की जा रही है।

512

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर, बाड़मेर से फोन पर वार्ता कर राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया है। घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।
 

612

शुरुआत में 5 लोगों की मौत की खबर आई। बाद में जिले के SP ने 3 और मौतों की पुष्टि की। हादसे में बस और ट्रेलर दोनों वाहनों के कुल 23 लोग घायल हुए हैं। सभी को बालोतरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

712

बस से 10-12 सवारियों को निकाल कर बालोतरा अस्पताल में भर्ती कराया। आग इतनी तेज थी कि बुझाने के लिए तीनों दमकल वाहनों को दो-दो चक्कर लगाकर पानी लाना पड़ा।

812

मौके पर पचपदरा थानाधिकारी प्रदीप डांगा पहुंचे। बाद में एसपी दीपक भार्गव और जिला कलेक्टर लोकबंधु भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया।

912

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस बालोतरा से जोधपुर की तरफ जा रही थी। जबकि ये ट्रेलर  भांडियावास के पास रॉन्ग साइड से अचानक सामने आ गया था। जिसने बस को टक्कर मार दी, जिसके बाद यह भीषण हादसा हुआ।

1012

हादसा पचपदरा के भांडियावास रोड पर संस्कार स्कूल के पास हुआ है। बस में सवार 25 यात्री आग से घिर गए, जिन्हें बाहर निकालकर नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
 

1112

हादसे के बाद हाईवे के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। इसके साथ ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
राजस्थान में भयानक हादसा: हाइवे पर बस-ट्राले की टक्कर में जिंदा जले 8 लोग, आग लगते ही हुआ बड़ा धमाका

1212

हादसे के बाद पास में ही एक बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूरों ने जान पर खेलकर काफी घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंची।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos