पति के साथ जिंदा दफन हो गए 3 बच्चे, पत्नी बोली-गोद में ही मर गया मेरा बेटा..मैं उसे दूध पिला रही थी

Published : Aug 24, 2020, 03:45 PM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 03:22 PM IST

अलवर (राजस्थान). अलवर जिले के कैमाला गांव में रविवार रात 12 बजे एक मकान की छत गिरने से एक परिवार के 4 सदस्य नींद में ही मौत के मुंह में समा गए। पांच लोगों के परिवार में सिर्फ घर के मुखिया की पत्नी ही जिंदा बची है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह बार-बार अपने मासूम बच्चों और पति को याद कर सिहर उठती है। मृतकों में ममरेज (35), उसकी दो बेटी शबनम (6), सानिया (2) और एक माह का बेटा शामिल है। 

PREV
16
पति के साथ जिंदा दफन हो गए 3 बच्चे, पत्नी बोली-गोद में ही मर गया मेरा बेटा..मैं उसे दूध पिला रही थी

अलवर जिला अस्पताल में भर्ती महिला हारूनी उन हादसे के उस खौफनाक पल को याद कर रोने लगती है। वह कहती मेरा पूरा परिवार तबाह हो गया, मेरे पति और दो मासूम बच्चे अब इस दुनिया में नहीं रहे, में किसके सहारे जिंदा रहूंगी। महिला कहती रात के करीब 12 बजे होंगे जब में अपने एक महीने के बच्चे को गोद में लेकर उसे दूघ पिला रही थी, तभी अचानक भरभराकर छत आकर गिर गया। पति ममरेज बेटियां शबनम, सानिया और एक माह का बेटे के साथ मैं भी मलबे में दब गई। फिर पता नहीं क्या हुआ कुछ पता नहीं चला जब होश आया तो में अस्पताल में थी और परिवार के चारों की मौत हो चुकी थी।

26

महिला ने बताया कि  रविवार रात परिवार के 18 लोग अलग-अलग कमरों में सोए हुए थे। जिस कमरे में मेरा परिवार सोया हुआ था, वही छत गिर गई। यह अच्छा हुआ कि बाकी के लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे, इसलिए वह जिंदा बच गए, नहीं तो पता नहीं क्या होता।
 

36


बता दें कि अलवर में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिससे मकान की नींव और दीवारें गीली हो गईं। पुलिस के स्थानीय लोगों ने बताया कि ममरेज खान के मकान में ईंट की दीवारें थी। उसके ऊपर उसने छत डलवाया था। लेकिन लेंटर में सपोर्ट के लिए पिलर नहीं खड़े करवाए  थे। दीवारें कमजोर हो गईं, इसी कारण छत अचानक से गिर गया, जिससे यह हादसा हो गया है।

46

घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, परिवार में एक साथ 4 लोगों की मौत से गांव में भी मातम पसरा हुआ है। हर कोई इस हादसे के बारे में बात कर रहा है।

56


रात में छत गिरने के बाद मलबे को हटाने का काम सुबह तक चलता रहा। हादसे के वक्त मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की तस्वीर..
 

66

 हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक शहर नरेश शर्मा और एनईबी थानाधिकारी विजेंदर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।  पुलिस चारों शवों को निकालकर अस्पताल लेकर आई।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories