श्वेता ने बताया कि मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 पेजेंट के लिए उन्हें चार दिन की ट्रेनिंग दी गई। मेडिटेशन, इंटरएक्शन, क्यू एंड ए राउंड, जीके डिस्कशन, कैटवॉक, कोरियोग्राफर और फोटोग्राफी के सेशन हुए। हर एक मूवमेंट पर नजर रखी जा रही थी। फिनाले में चार राउंड हुए और 22 22 कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ श्वेता ने यह पेजेंट अपने नाम किया।