तस्वीरों में देखिए कैसे आग में जला राजस्थान का करौली, किस बात पर हुई हिंसा और अब क्या हालात, पढ़िए पूरी कहानी

करौली : राजस्थान (Rajasthan) का करौली (Karauli) हिंसा की आग में जला तो हर कोई कांप उठा। सड़कों पर पुलिस बल तैनात है और हालात बिगड़े हुए। हिंदू संगठनों द्वारा निकाली जा रही बाइक रैली पर हुए पत्थरबाजी के बाद जो साम्प्रदायिक हिंसा भड़की उसकी चपेट में करीब 50 लोग आ गए। किसी की आंख में चोट आई तो किसी का पैर टूट गया। लिहाजा शहर के चप्पे-चप्पे पर सिर्फ पुलिस और जवान दिखाई दे रहे हैं। कर्फ्यू लगा दिया गया, ड्रोन से शहर के नुक्कड़ और गली-चौराहों पर नजर रखी जा रही है और हर कोई घरों में बंद। तस्वीरों में देखिए आखिर कैसे भड़क उठी हिंसा की आग और कैसे हैं करौली के हालात...

Asianet News Hindi | Published : Apr 3, 2022 7:50 AM IST
15
तस्वीरों में देखिए कैसे आग में जला राजस्थान का करौली, किस बात पर हुई हिंसा और अब क्या हालात, पढ़िए पूरी कहानी

..और जल उठी करौली
शनिवार को करौली हिंसा की लपटों से जल उठी। उपद्रवियों ने 35 से अधिक दुकानों में आग लगाई गई और तोड़फोड़ की गई। उपद्रवियों ने फूटकोट चौराहे के एक मकान को भी फूंक दिया। इस आगजनी में दो बाइक जल गई और दो दर्जन बाइकों में तोड़फोड़ की गई। दो होटल और दो जीप भी इस हिंसा की चपेट में आई।

25

इसी रैली से हुई थी हिंसा की शुरूआत
हिंसा शनिवार दोपहर उस वक्त भड़की जब करौली में हिंदू संगठन की तरफ से निकाली गई बाइक रैली पर पथराव कर दिया गया। देखते ही देखते माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। वाहनों में तोड़फोड़ की गई और कई लोगों पर हमला। इस हमले में करीब 50 लोग घायल हो गए।

35

हिंसा में घायल भर्ती
पथराव और झगड़े में घायल सबी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान कर ली है। 30 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। सरकार ने मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया है।

45

अभी क्या हैं हालात
शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के 50 अफसर समेत 600 पुलिसकर्मी शहर की सुरक्षा संभाले हुए हैं। शहर में चार अप्रैल तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। इमरजेंसी में शहर से बाहर जाने वाले लोगों को थाना अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। प्रशासन ने अपील की है कि कोई भी बना किसी वजह से अपने घर से न निकले। जिला प्रशासन की तरफ से  कंट्रोल रूम के नंबर जारी किया गया है।

55

एक्शन में सीएम गहलोत
वहीं, इस हिंसा को लेकर राजनीति भी गरमाई हुई है। सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इस हिंसा के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वो हर उपद्रवी से सख्ती से निपटे। सीएम गहलोत ने कहा है कि कुछ लोग जबरन महौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos