Vicky Kaushal Katrina Kaif Marriage : एयरपोर्ट पर PM के लिए रिजर्व गेट से कटरीना कैफ, विक्की कौशल की एग्जिट

Published : Dec 07, 2021, 03:44 PM ISTUpdated : Dec 07, 2021, 03:46 PM IST

जयपुर : राजसी ठाट-बाट और शाही शादी का राजस्थान (Rajasthan) के सवाई माधोपुर का सिक्स सेंसस फोर्ट बरवाड़ा, जल्द ही बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी का गवाह बनने जा रहा है। 2 दिन बाद कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और व‍िक्की कौशल (Vicky Kaushal) इस आलीशान महल में सात फेरे लेंगे। शादी की तैयार‍ियां हो चुकी हैं और अब रिहर्सल पूरे जोर-शोर से चल रहा है। सोमवार को कपल अपने परिवार के साथ राजस्थान पहुंचा। देर रात दोनों को जयपुर (jaipur) एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री जैसे VVIPs की सुरक्षा के लिए रिजर्व गेट का इस्तेमाल विक्की-कटरीना और उनके परिवारवालों को एग्जिट कराने के लिए कराया गया। जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। देखें Photos..

PREV
15
Vicky Kaushal Katrina Kaif Marriage : एयरपोर्ट पर PM के लिए रिजर्व गेट से कटरीना कैफ, विक्की कौशल की एग्जिट

सोमवार रात विक्की-कटरीना जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर जिस जगह से कपल ने एग्जिट किया वो आमतौर पर स्टेट गेस्ट और स्पेशल प्रोटोकॉल वाले गेस्ट के लिए रिजर्व होता है। इसी गेट से राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री एग्जिट करते हैं। विक्की-कटरीना के लिए ये स्पेशल अरेंजमेंट किए गए थे ताकि एयरपोर्ट पर कपल या उनके परिवारवालों को भीड़ से बचाया जा सके।
 

25

कपल की फैमिली के कुछ मेंबर एयरपोर्ट पर पहले ही आ गए थे। जल्दी आने के बाद वे एग्जिट के लिए कपल का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद विक्की कौशल और कटरीना कैफ वहां पहुंचे और भी सभी वहां से एग्जिट हुए।

35

कटरीना कैफ, विक्की कौशल और उनके परिवारवाले काले रंग की 3 SUV में बैठकर वेडिंग प्लेस  सिक्स सेंसस फोर्ट बरवाड़ा पहुंचे। ये गाड़ियां हरियाणा (haryana) से विशेष रूप से मंगवाई गई थी। इन गाड़ियों में टिंटेड ग्लास लगे थे। विक्की और कटरीना अपने परिवारवालों के साथ अलग-अलग गाड़ियों मे बैठे हुए थे।
 

45

2 दिन बाद 9 दिसंबर को विक्की-कटरीना की शादी होगी। दोनों हिंदू वेडिंग करेंगे। शादी के लिए कई इवेंट कंपन‍ियां साथ काम करेंगी। हर एक इवेंट के लिए अलग-अलग कंपन‍ियों को रखा गया है। कटरीना और विक्की की शादी में गेस्ट कोड रखा गया है।

55

शादी के बाद विक्की और कटरीना बरवाड़ा फोर्ट में 12 दिसंबर तक रुकेंगे। शादी के बाद विक्की और कटरीना चौथ माता के मंदिर भी जा सकते हैं। उनके साथ उनका परिवार भी रह सकता है।

इसे भी पढ़ें-Katrina Kaif Vicky marriage: कैटरीना को लेने स्पेशल बग्गी से जाएंगे विक्की, जानें बारात की धांसू तैयारी

इसे भी पढ़ें-Katrina Kaif Vicky marriage: यहां जानिए शादी का पूरा शेड्यूल, आज संगीत, कल हल्दी और 9 की शाम सातफेरे लेंगे
 

Read more Photos on

Recommended Stories