कोरोना का खौफः पहले सज-धजकर हुई तैयार, फिर दुल्हन ने चेहरे पर लगाया मास्क

Published : Mar 16, 2020, 02:12 PM ISTUpdated : Mar 16, 2020, 05:36 PM IST

उदयपुर. कोरोना वायरस का कहर भारत में बढ़ता जा रहा है। पूरी दूनिया में लोग इससे डरे हुए हैं। अखबारों से लेकर तमाम न्यूज चैनल और सोशल मीडिया सिर्फ पर इस समय इसकी चर्चा हो रही है। राजस्थान में इससे बचने को लेकर और लोगों को जागरुक करने के लिए एक अनोखा प्रोग्राम किया गया। जहां प्रदेश की मॉडल्स ने दुल्हन की तरह सज-धजकर अपने चेहरे पर मास्क पहनकर कैटवॉक किया। इस दौरान करीब 100 से ज्यादा मेल और फीमेल मॉडल्स मौजूद रहे।

PREV
16
कोरोना का खौफः पहले सज-धजकर हुई तैयार, फिर दुल्हन ने चेहरे पर लगाया मास्क
कोरोना के इस अवेयरनेस कैंपेन के दौरान करीब 100 से ज्यादा मेल और फीमेल मॉडल्स मौजूद रहे। यह प्रोग्राम उदयपुर के होटल अशोका पैलेस मैं किया गया। जहां सभी मॉडल्स ने फैशन वॉक किया।
26
इस कार्यक्रम में मॉडल्स ट्रेडिशनल ड्रेसअप में तैयार हुए थे। लेकिन सभी ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखे थे
36
मीडिया से बात करते हुए मॉडल्स ने कहा- हमने पहली बार ऐसे कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। जहां सभी ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है। लेकिन हम सभी बेहद खुश हैं। सभी को घर से निकलने से पहले अपने मुहं पर मास्क लगा लेना चाहिए।
46
कार्यक्रम के अंत में मॉडल्स ने अपने हाथ में सैनिटाइजर लेकर कैटवॉक किया। इसके साथ ही लोगों से इसके उपयोग को लेकर अपील भी की।
56
मॉडल्स ने आम लोगों को संदेश देते हुए कहा -आप लोग हाथ मिलाने की जगह नमस्ते कर मुलाकात करिए। भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें। अगर हम यह सावाधानियां रखेंगे तो हममे से किसी को कोरोना नहीं होगा।
66
बता दें, आम जनता को इस वायरस से बचने के लिए उदयपुर के क्रिएशन ग्रुप ने यह अनूठा अवेयरनेस प्रोग्राम किया।

Recommended Stories