बाड़मेर, राजस्थान. ओवरटेक करके आगे निकलने के चक्कर में SUV सामने से आ रही बस में जा धंसी। इस हादसे में दो महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक डॉक्टर है। बाकी मरीज थे। हादसा मंगलवार दोपहर जोधपुर में बाड़मेर रोड पर लूनावास और भांडू के बीच हुआ। SUV जोधपुर की तरफ से आ रही थी। हादसा इतना भीषण था कि SUV में फंसे लोगों को बाहर निकालने क्रेन की मदद लेनी पड़ी। बाड़मेर जिले के समदड़ी के नजदीक स्थित अजीत गांव में निजी क्लीनिक चलाने वाला एक डॉक्टर अपने मरीजों को बेहतर इलाज के लिए जोधपुर के किसी हॉस्पिटल में ले जा रहा था। SUV डॉक्टर की थी। हादसा होते ही एक विस्फोट-सी आवाज दूर तक सुनाई पड़ी। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत रेस्क्यू किया और क्रेन की मदद से सबको बाहर निकलवाया। हालांकि, किसी को बचाया नहीं जा सका। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...