टीना इंटरनेशनल लेवल पर यूथ लीडरशिप को देंगी सलाह
बता दें कि डाबी को ब्रिक्स ने यंग लीडर्स कार्यक्रम 2020-2023 के लिए इंडियन चैप्टर का तीन साल के लिए अवैतनिक सलाहकार नियुक्त किया है। वह यूथ लीडरशिप कार्यक्रम के तहत हर साल होने वाले यूथ लीडरशिप, नेशन बिल्डिंग एंड थॉट लीडरशिप, बिजनेस की संभावनाएं, स्किल डवपलमेंट जैसे कार्यक्रमों के लिए सलाह देंगी।