'मेरी दूसरी शादी करवाओ नहीं तो मर जाऊंगा', दादा-नाना बन चुका 60 साल का बुजुर्ग बिजली के खंभे पर चढ़ा

Published : Mar 10, 2021, 12:18 PM ISTUpdated : Mar 10, 2021, 12:20 PM IST

धौलपुर (राजस्थान). बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'शोले' में  धर्मेंद्र अपनी शादी बसंती (हेमा मालिनी) से करवाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ जाता है। वह मौसी को मनाने की पूरी कोशिश करता है। ठीक वैसा ही सीन राजस्थान देखने को मिला है। जहां एक 60 साल का बुजुर्ग अपनी दूसरी शादी करवाने की मांग लोकर 11KV वाली लाइन के पोल पर चढ़ गया, अपने परिवार को धमकी देते हुए बोला कि मेरा विवाह नहीं करवाया तो वह करंट से चिपकर अपनी जान देंगे।  

PREV
15
'मेरी दूसरी शादी करवाओ नहीं तो मर जाऊंगा', दादा-नाना बन चुका 60 साल का बुजुर्ग बिजली के खंभे पर चढ़ा


हैरान कर देने वाली यह घटना धौलपुर जिले की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। बिजली के पोल पर चढ़ने वाले बुजुर्ग का नाम सोबरन सिंह हैं। बुजुर्ग की पत्नी का निधन 4 साल पहले हो गया था। पत्‍नी के निधन के बाद अकेलेपन का हवाला देते हुए उसने दूसरी शादी की जिद पकड़ ली। वह आए दिन परिवार पर दबाव डालना लगा। जिसके लिए उसके घरवाले तैयार नहीं हो रहे थे। इस तरह से उसने अपने  परिवार को मनाने के लिए ये तरीका अपना लिया।

25


सोबरन सिंह के 5 बच्‍चे हैं, जिसमें से तीन बेटे और दो बेटिया हैं। इनके अलावा उसका भरा पूरा परिवार है, घर में कई नाती-पोते भी हैं। लेकिन पत्नी के जाने के बाद से उसे गहरा सदमा लगा और वह अपने आप को अकेला महसूस करने लगा। परिजनों और ग्रामीणों के काफी समझाने के बाद बजुर्ग 11 हजार वोल्टेज की बिजली लाइन के पोल पर चढ़ गया। उसके गांव के लोगों ने काफी समझाया, लेकिन वह खंभों से नीचे नहीं उतरा। 

35


परिवार के लोगों ने फौरन बिजली विभाग को सूचना दी, जिसके बाद  बिजली स्‍टेशन के कर्मचारियों ने तार का कनेक्‍शन काट दिया। इस तरह बड़ा हादसा होने से बच गया। बुजुर्ग को ब‍िजली के खंभों से नीचे उतारने के लिए खासी मशक्‍कत करनी पड़ी। परिजनों और ग्रामीणों के काफी समझाने के बाद वह नीचे उतार जब जाकर गांव के लोगों और परिजनों ने राहत की सांस ली।

45

पुलिस को इस मामले की सूचना सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पता चली। मामले पर संज्ञान लेते हुए मनियां थाना के एसएचओ सुमन कुमार ने बताया कि  वृद्ध अपने लड़कों से दूसरी शादी को लेकर नाराज होकर बिजली के पोल पर चढ़ गया था। गांववालों की तत्परता से उसे उतार लिया गया। बिजली कर्मचारियों ने जिस तरह से फटाफट काम किया वह तारीफ के काबिल हैं। 

55


यह घटना 7 मार्च की बताई जा रही है, जहां बुजुर्ग ने परिजनों से शादी कराने के लिए फिर से दबाव बनाते परिवार से विवाद करने लगा। गुस्से में वो गांव के बाहर खेतों में लगे 11 केवी हाईटेंशन लाइन के बिजली के पोल पर आत्महत्या करने के लिए चढ़ गया था।

Recommended Stories