बाडमेर (राजस्थान). 8 मार्च यानि महिला दिवस जो कि पूरी तरह से महिलाओं के लिए समर्पित है। पूरी दुनिया नारी शक्ति को सलाम करते हुए उनकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट कर रहा है। लेकिन राजस्थान के बाड़मेर जिले में दो परिवार के लिए यह दिन बहुत ही स्पेशल होने जा रहा है। क्योंकि उनके लिए सुखद बात यह है कि शादी के दो साल बाद उनकी बहुओं पाकिस्तान से भारत आने वाली हैं। ये दोनों दुल्हनें वुमेंस डे के मौके पर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार करते हुए अपनी ससुराल में पहला कदम रखेंगी। इनसे शादी रचाकर हमसफर दूल्हे तो लौट आए, लेकिन दुल्हनों ने ससुराल की चौखट पर कदम नहीं रखा। आइए जानते हैं आखिर किस वजह से वह अपने ससुराल नहीं आ सकीं..