IAS टॉपर टीना डाबी ने एक बार फिर किया कमाल, बढ़ाया भारत का मान..अब इंटरनेशनल लेवल पर हुई पोस्टिंग

भीलवाड़ा (राजस्थान). भीलवाड़ा में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के कारण चर्चा में रहीं UPSC परीक्षा की टॉपर आईएएस अफसर टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने देश के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल की है, उनको इंटरनेशनल संस्था ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (सीसीआई) ने अवैतनिक सलाहकार नियुक्त किया है। वह इंडिया की ऐसी पहली आईएएस अधिकारी है, जिनका इस पोस्ट के लिए चयन हुआ है। डाबी को यंग लीडर्स कार्यक्रम 2020-2023 के लिए इंडियन चैप्टर का तीन साल के लिए अवैतनिक सलाहकार नियुक्त किया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 20, 2020 12:24 PM / Updated: Jul 20 2020, 12:29 PM IST
19
IAS टॉपर टीना डाबी ने एक बार फिर किया कमाल, बढ़ाया भारत का मान..अब इंटरनेशनल लेवल पर हुई पोस्टिंग

टीना इंटरनेशनल लेवल पर यूथ लीडरशिप को देंगी सलाह
बता दें कि डाबी को ब्रिक्स ने यंग लीडर्स कार्यक्रम 2020-2023 के लिए इंडियन चैप्टर का तीन साल के लिए अवैतनिक सलाहकार नियुक्त किया है। वह यूथ लीडरशिप कार्यक्रम के तहत हर साल होने वाले यूथ लीडरशिप, नेशन बिल्डिंग एंड थॉट लीडरशिप, बिजनेस की संभावनाएं, स्किल डवपलमेंट जैसे कार्यक्रमों के लिए सलाह देंगी। 

29

कोरोना को रोकने के लिए की 24 घंटे ड्यूटी
आईएएस टीना डाबी वर्तमान में भीलवाड़ा के एसडीएम पद पर तैनात हैं। डाबी की रणनीति और कड़े फैसले की बदौलत कोरोना जोन बने भीलवाड़ा ने वायरस के खिलाफ जंग जीत ली। एक समय ऐसा था कि राजस्थान में सर्वाधिक मरीज भीलवाड़ा से थे। रोजाना मीटिंग, फीडबैक और प्लानिंग से प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति पर काबू पा लिया। उन्होंने इस दौरान 24 घंटे ड्यूटी करते हुए  लॉकडाउन में घर-घर राशन भी पहुंचाया था। 

39

आईएएस बनने के लिए करती थीं  9 से 10 घंटे पढ़ाई
बता दें कि टीना बारहवीं के बाद से ही सोच लिया था वो आईएएस अफसर बनेंगी। इसलिए 9 से 10 घंटे पढ़ने की आदत भी डाल ली। टीना बताती हैं कि मुझे भी लगातार पढ़ते हुए कई बार बोरियत होने लगती थी। अपने दोस्तों से नहीं मिल पाती थी। मेरे घरवालों ने ऐसे समय मेरा ध्यान पढ़ाई से हटाकर और चीजों में लगाया। इसके लिए मैंने कोचिंग ली थी। दोस्तों के साथ मिलकर भी मैंने तैयारी की थी। मुझे अपने ऊपर भरोसा था कि इस परीक्षा को मैं पास कर लूंगी, मगर टॉप करूंगी, यह नहीं पता था।
 

49

राजनीति में रखती हैं रूचि
डीयू में पॉलिटिकल साइंस की टॉपर रहीं टीना ने 12वीं में भी पॉलिटिकल साइंस और इतिहास में 100 में से 100 नंबर मिले थे। भारतीय राजनीति में उनकी गहरी रुचि है। संसदीय प्रक्रिया और भारतीय संविधान की उनकी गहरी समझ है।

59

 पिता भी कर चुके हैं  यूपीएससी पास
आईएएस बनने के बाद टीना ने हरियाणा कैडर ज्वॉइन किया था। डाबी के पिता जसवंत डाबी, जो कि खुद यूपीएससी पास कर चुके हैं। टीना की एक छोटी बहन रिया भी हैं। वो भी सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं।

69


अपनी मां को मानती हैं अपना आदर्श
डीयू के लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में टॉप करने वाली टीना मां को अपना आदर्श मानती हैं और अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय भी मां को ही देती हैं।

79

लव मैरिज कर बनी कश्मीरी बहू
टीना अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में रही हैं।  उन्होंने कश्मीर के युवा यूपीएससी टॉपर अतहर आमिर खान से शादी की थी। मुस्लिम से शादी के कारण उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था, लोगों ने टीना को जान से मारने की धमकी और भद्दी गालियां तक दीं थीं। उन्हें कश्मीरी बहू का खिताब हासिल है।
 

89


यूपीएससी टॉपर अतहर आमिर के साथ टीना डाबी।

99

अपने माता-पिता के साथ टीना डाबी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos