बता दें कि पास के ही गांव के चार लड़कों ने मिलकर करीब 25 लोगों की जान बचाई और उनको गहरे पानी से निकाल कर बाहर लेकर आए। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाव वाले युवक ने इतनी संख्या में लोगों को बैठने के लिए मना किया था। लेकिन वह नहीं मान और अपने वाहन के साथ नदी पार होने के लिए बैठ गए। नाव चालक मना करता गया और लोग जान बूझकर चढ़ते चले गए। कुछ देर बाद जब नाव 50 फीट गहरे पानी में पहुंची तो वह हिलोरे माने लगी और देखते ही देखते पलट गई।