कोटा के कई घरों में गूंज रहीं मौत की चीखें, पलभर में मर गए 11 लोग..देखिए दर्दनाक हादसे की तस्वीरें...

Published : Sep 16, 2020, 08:14 PM IST

कोटा (राजस्थान). कोटा जिले में इटावा कस्बे के पास चंबल नदी में हुए दर्दनाक हदासे ने कई घरों में मातम बिखेर दिया। जहां 40 लोगों से भरी एक नाव नदी में पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई। सुबह से जारी रेस्क्यू में सभी के शव निकाले जा चुके हैं। मरने वालों में 6 पुरुष, 4 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल हैं। यह भयानक हदासा लोगों की लापरवाही की वजह से हुआ है। बताया जा रहा है कि नाव में 25 लोगों के वजन की क्षमता थी, लेकिन उसमें 40 लोग सवार थे। इसके अलावा इन लोगों ने नाव में 14 बाइक भी रख दी थीं। जैसी ही नाव गहराई में पहुंची तो पानी में तेज लहरें चलने लगी और देखते ही देखते चंद पलों में वह डूबने लगी और उसमें पानी भराने लगा। गई। लोग जान बचाने के लिए पानी में छटपटाते हुए चीखते-चिल्लाते रहे। इस दौरान जो लोग तैरना जानते थे, वह कूद गए और तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन कुछ नदी में डूब गए।  

PREV
112
कोटा के कई घरों में गूंज रहीं मौत की चीखें, पलभर में मर गए 11 लोग..देखिए दर्दनाक हादसे की तस्वीरें...

बता दें कि पास के ही गांव के चार लड़कों ने मिलकर करीब 25 लोगों की जान बचाई और उनको गहरे पानी से निकाल कर बाहर लेकर आए। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाव वाले युवक ने इतनी संख्या में लोगों को बैठने के लिए मना किया था। लेकिन वह नहीं मान और अपने वाहन के साथ नदी पार होने के लिए बैठ गए। नाव चालक मना करता गया और लोग जान बूझकर चढ़ते चले गए। कुछ देर बाद जब नाव 50 फीट गहरे पानी में पहुंची तो वह हिलोरे माने लगी और देखते ही देखते पलट गई।

212

हादसे की सूचना मिलने पर राज्य के मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर दुख जताया और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रशासन को आदेश दिए। इसके अलावा मृतक परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद के लिए निर्देश भी दिए हैं। 

312

सीएम के आदेश के बाद जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ गोताखोरों और पुलिस टीम को साथ में लेकर मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने 5 घंटे तक रेस्क्यू चलाकर एक-एक करके 11 लोगों के शव पानी से निकाले। जांच के बाद सामने आया कि नाव में बैठने वाले लोग नदी पार करके एक मंदिर में दर्शन करन के लिए जा रहे थे। सभी मृतक अलग-अलग गांव के बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने हादसे की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

412

कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि नाव की हालत पहले से ही जर्जर थी, फिर भी उसको चलाया जा रहा था। आखिर क्यों वह नाव को चला रहा था। इसकी जांच की जाएगी।

512

हादसे में अपनो खो देने के बाद घटना स्थल पर बिलखती हुई मासूम बच्ची।

612

बता दें कि यह वही नाव है जो गहरे पानी में जाने के बाद पलट गई थी।

712

हादसे का पता चलते ही आासपास के गांव के कई लोग मौके पर पहुंच गए थे।

812

प्रशासन और गांव के लोगों ने एक-एक करके 11 लोगों के शव नदी से बाहर निकाले। 

912

तस्वीर में देख सकते हैं कि घटना की जानकारी मिलने किस तरह बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे।

1012

तस्वीर में देखिए किस तरह लोग नाव पटलने के बाद पानी से बाहर निकलने के लिए हाथ-पैर मारते रहे।

1112

डूबते हुए लोगों को बचाने दूसरी नाव नदी में पहुंची।

1212

प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस ने मौके पर पहंच कर मामले की जांच की।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories