कोटा (राजस्थान). कोटा जिले में इटावा कस्बे के पास चंबल नदी में हुए दर्दनाक हदासे ने कई घरों में मातम बिखेर दिया। जहां 40 लोगों से भरी एक नाव नदी में पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई। सुबह से जारी रेस्क्यू में सभी के शव निकाले जा चुके हैं। मरने वालों में 6 पुरुष, 4 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल हैं। यह भयानक हदासा लोगों की लापरवाही की वजह से हुआ है। बताया जा रहा है कि नाव में 25 लोगों के वजन की क्षमता थी, लेकिन उसमें 40 लोग सवार थे। इसके अलावा इन लोगों ने नाव में 14 बाइक भी रख दी थीं। जैसी ही नाव गहराई में पहुंची तो पानी में तेज लहरें चलने लगी और देखते ही देखते चंद पलों में वह डूबने लगी और उसमें पानी भराने लगा। गई। लोग जान बचाने के लिए पानी में छटपटाते हुए चीखते-चिल्लाते रहे। इस दौरान जो लोग तैरना जानते थे, वह कूद गए और तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन कुछ नदी में डूब गए।