शुरुआती जांच में सामने आया है कि जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया, उस दौरान देवर के अलावा पल्लवी की सास भी मौजूद थी। सास और बूह के बीच मामूली बात पर बहस हो रही थी, जिस पर देवर को इतना गुस्सा आया कि उसने पल्लवी के सीने मार दी। आनन-फानन में ससुराल वाले उसे खून से लथपथ हालत में अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।