दलित दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लाया, लोगों के खुशी में निकले आंसू..बोले-समाज ये पल कभी नहीं भूलेगा

बाड़मेर (राजस्थान). हर मां बाप का ख्वाहिश होती है कि वह अपने बच्चों की शादी में सारे सपने पूरे कर लें। कुछ ऐसी ही एक कहानी सामने आई है राजस्थान के बाड़मेर जिले से, जहां एक दलित दूल्हा अपनी दुल्हनिया को हेलीकॉप्टर में बैठाकर अपने घर पहुंचा हुआ था। क्योंकि उसके घर वाले चाहते थे कि उनकी बहू पहली बार ससुराल हेलीकॉप्टर से आए। जिसे उनके बेटे ने पूरा कर दिया। देखिए कैसे यादगार बनी ये शादी...
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2021 3:08 PM IST / Updated: Dec 15 2021, 08:50 PM IST
15
दलित दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लाया, लोगों के खुशी में निकले आंसू..बोले-समाज ये पल कभी नहीं भूलेगा

दरअसल, बाड़मेर के रहने वाले दलित युवक तरुण मेघवाल की शादी भारत-पाकिस्तान की सीमा से सटे गांव की रहने वाली धिया नाम की लड़की के साथ हुई थी। जिसे वह दुल्हन बनाकर हेलीकॉप्टर में विदाकर अपने घर पहुंचा हुआ था। जैसे ही दुल्हन को हेलीकॉप्टर में बैठाकर बाड़मेर पहुंचा, तो उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। बच्चे तो बच्चे युवा और बुजुर्ग तक भारी संख्या में हेलीकॉप्टर  को देखने के लिए पहुंचे हुए थे। 
 

25

तरुण ने बताया कि उसकी मां की दिली इच्छा थी कि उनकी बहू बड़े लोगों की तरह हेलीकॉप्टर मैं बैठकर घर आए। इसलिए मैंने शादी से कुछ दिन पहले एक कंपनी से बात करके हेलीकॉप्टर बुक करवाया। लेकिन एन मौके पर उन्होंने आने से मना कर दिया। फिर दूसरी कंपनी से बात की और किराए पर हेलीकॉप्टर बुक करवा दिया गया।

35

वहीं बाड़मेर के रहने वाले एक रिटायर्ड टीचर ने बताया कि बाड़मेर जिले में हमारा दलित समाज बेहद पिछला हुआ है। हेलिकॉप्टर तो दूर की बात है एक कार में भी अगर दूल्हा-दुल्हन बैठ जाएं तो यह बड़ी बात है। लेकिन तरुण ने जिस तरह से दुल्हन को हेलिकॉप्टर से बैठाकर लाएगा ये कभी सोचा नहीं था। इससे हमे अपनी समाज पर गर्व महसूस हो रहा है। क्योंकि यहां तो दू्ल्हा घोड़ी चढ़ता है तो दबंग लोग विरोध करने लग जाते हैं। तरुण ने एक नहीं मिसाल कामय की है।

45

मंगलवार को बाड़मेर से बारात बिजराड के बिंढाणी गांव आई हुई ती। सुबह करीब 5 बजे तड़के तरुण और धिया के फेरे हुए। इसके बाद सुबह 9 बजे हेलिकॉप्टर से दुल्हन की विदाई होनी थी। लेकिन सूचना आई कि जो हेलिकॉप्टर बुक कराया गया था, उसमें तकनीकी खराबी आ गई है, इसलिए अब वह नहीं आ पाएगा। इसके बाद दूल्हे ने दूसरा बुक किया

55

बेटा जब अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लेकर आया तो दूल्हे के पिता तिलाराम ने बताया कि यह पल देखकर मेरा खुशी का ठिकाना नहीं था। मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि हमारा बेटा ही ऐसा कर रहा है। वहूं दू्ल्हे ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मुझे हर जन्म में यहीं माता-पिता मिले। मेरी शादी को यादगार बना दिया। अगर मां ऐसा सपना नहीं देखती तो मैं इसे कैसे पूरा कर पाता।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos