बताया जाता है कि दोनों बेटियों की घर में तेल चढ़ाई की रस्म चल रही थी, इसी दौरान गांव के कुछ दबंग लोग आए और जमीन विवाद के चलते इसमें अड़चन पैदा करने लगे। उन्होंने घर में बने मंड़प तोड़फोड़ कर दी और दुल्हनों के घर के बाहर तारबंदी कर दी, जिससे कोई मेहमान घर के अंदर नहीं जा पाए। जिसके कारण वो दोनों लड़कियां तेल चढ़ाई की परंपरा के लिए घर से बाहर नहीं निकल सकीं और कोई अंदर भी नहीं आ सका। पीड़ित परिवार ने इस मामले की जानकारी पुलिस को भी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।