मृतक युवक सन्नी के दोस्तों ने बताया कि जहां पहले सन्नी नहा रहा था, वहां पर शुरूात में गहराई कम थी, लेकिन अचानाक वहां पर पानी का बहाव आया और 10 फीट तक पानी भर गया। देखते ही देखते वह डूब गया या बह गया कुछ पता नहीं चला। हम काफी देर तक उसकी तालश करते रहे, लेकिन वो कहीं भी नहीं दिखाई दिया। पुलिस ने मृतक का शव जांच करने के बाद घरवालों को सौंप दिया है।