दरअसल, साईमा ने इक्वेस्ट्रीयन फेडरेशन ऑफ इंडिया और आल इंडिया राजस्थानी हॉर्स सोसाइटी के चेप्टर के तत्वावधान में गुजरात के अहमदाबाद में ऑल इंडिया ओपन ऐंड्यूरेन्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे 17 व 18 फरवरी को कई घुड़सवारों के अलावा साईमा ने भी हिस्सा लिया था। साइमा ने मारवाड़ी घोड़ी अरावली पर माउंट हो कर इस प्रतियोगिता में पहुंची हुई थीं।