राजस्थान की बेटी ने रचा इतिहास, सांसद से लेकर मंत्री तक करने लगे सलाम..देश की पहली वन स्टार राइडर बनी

Published : Feb 21, 2021, 03:15 PM ISTUpdated : Feb 21, 2021, 03:28 PM IST

जोधपुर (राजस्थान). हॉर्स राइडिंग के क्षेत्र में जोधपुर की बेटी साईमा सैयद ने देश में एक नया इतिहास रच दिया है। वह भारत की पहली महिला वन स्टार राइडर बन गई हैं, जिन्होंने घुड़सवार में वन स्टार कैटेगिरी हासिल प्राप्त की है। मंत्री से लेकर सांसद तक इस बहादुर बेटी की तारीफ करते हुए सलाम करने लगे हैं। उन्होंने सायमा ने 80 किलोमीटर की एंडोरेंस रेस में कांस्य पदक के साथ क्वालीफाई कर लिया है।   

PREV
16
राजस्थान की बेटी ने रचा इतिहास, सांसद से लेकर मंत्री तक करने लगे सलाम..देश की पहली वन स्टार राइडर बनी


दरअसल,  साईमा ने  इक्वेस्ट्रीयन फेडरेशन ऑफ इंडिया और आल इंडिया राजस्थानी हॉर्स सोसाइटी के चेप्टर के तत्वावधान में गुजरात के अहमदाबाद में ऑल इंडिया ओपन ऐंड्यूरेन्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे 17 व 18 फरवरी को कई घुड़सवारों के अलावा साईमा ने भी हिस्सा लिया था। साइमा ने मारवाड़ी घोड़ी अरावली पर माउंट हो कर इस प्रतियोगिता में पहुंची हुई थीं। 
 

26


साईमा के जीतने से पहले 80 किलोमीटर की एंडोरेंस रेस में  देश की पुरुष घुड़सवारों ने यह खिताब अपन नाम किया था। इससे पहले  साईमा ने 40, 60 और 80 किलोमीटर की प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करते हुए क्वालीफाई किया है।
 

36


बता दें कि साईमा मूल रूप से नागौर के बड़ी खाटू कस्बे की रहने वाली है। फिलहाल उसका पूरा परिवार जोधपर में रहता है। इस प्रतियोगिता को जीतकर साईमा ने ना तो केवल प्रदेशा का नाम रौशन किया है, बल्कि डर वुमन का खिताब भी हासिल किया है। 
 

46


इस प्रतियोगिता की सबसे खास बात यह है कि  ये प्रतियोगिता अलग-अलग महिला-पुरुषों की नहीं होती है। बल्कि साथ-साथ होती है। साईमा ने पुरुषों से संघर्ष कर ये अवार्ड अपने नाम किया है। जो हम सबके लिए गौरब की बात है।
 

56


साईमा को 8 साल की कड़ी मेहनत के बाद यह सफलता हासिल हुआ है। वह आठ सालों से अभ्यास कर रही थीं। नागौर के सांसद बेनीवाल समेत राज्य के कई मंत्री विधायक ने उनको इस कामयाबी की बधाई देते हुए तारीफ की है।
 

66


प्रतियोगिता जीतने के बाद अपने घोड़े और अवॉर्ड के साथ घुड़सवार साईमा सैयद।
 

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories