जोधपुर (राजस्थान). हॉर्स राइडिंग के क्षेत्र में जोधपुर की बेटी साईमा सैयद ने देश में एक नया इतिहास रच दिया है। वह भारत की पहली महिला वन स्टार राइडर बन गई हैं, जिन्होंने घुड़सवार में वन स्टार कैटेगिरी हासिल प्राप्त की है। मंत्री से लेकर सांसद तक इस बहादुर बेटी की तारीफ करते हुए सलाम करने लगे हैं। उन्होंने सायमा ने 80 किलोमीटर की एंडोरेंस रेस में कांस्य पदक के साथ क्वालीफाई कर लिया है।