राजस्थान में जिंदा जलाए पुजारी के परिवार की बेबसी की कहानी, टूटे-फूटे घर में फटा बिस्तर और 10 KG आटा

करौली (राजस्थान). करौली में पुजारी के जिंदा जला देने का मामला थमने की जगह तूल पकड़ता जा रहा है, अब इस घटना की जांच  राजस्थान की सीबीसीआईडी एजेंसी करेगी। लेकिन पुजारी के जाने के बाद उनके घर में जो दुखों का पहाड़ टूटा है शायद वह कोई नहीं जानता। परिवार के सदस्यों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, वह रोते हुए कहते हैं कि कौन हमारे परिवार का पेट पालेगा। बता दें कि बाबूलाल वैष्णव इस परिवार के इकलौते शख्स थे जिनकी कमाई से घर का खर्चा चलता था। पुजारी के जाने के बाद बेबसी की कहानी सामने आई है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2020 7:56 AM IST / Updated: Oct 12 2020, 02:28 PM IST
18
राजस्थान में जिंदा जलाए पुजारी के परिवार की बेबसी की कहानी, टूटे-फूटे घर में फटा बिस्तर और 10 KG आटा

दरअसल, पुजारी बाबूलाल वैष्णव के घर में  6 बेटियां, एक दिव्यांग बेटा और पत्नी है। जिसमें से चार बेटियों की शादी हो चुकी है। परिवार के सोने के लिए फटे बिस्तर और सिर छिपाने के लिए टूटे-फूटे कच्चा खपरैल घर है। पुजारी का बेटा मंदबुद्धि है हादसे के बाद से राजस्थान सरकार ने उसको  संविदा पर नौकरी देने का आश्वासन दिया है।

28

इस हादसे के बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक पुजारी बाबूलाल की पत्नी विमला रोते-रोते बेसुध हो जाती है। वह लड़खड़ाती जुबान से कहती हैं कि जिन्होंने मेरे पति की बेरहमी से हत्या की, उन्हें गिरफ्तार किया जाए। आरोपी के घरवाले अभी भी हमको जिंदा मार देने की धमकी देते हैं। (पुजारी की पत्नी  विमला देवी)

38


पुजारी के घर में तमाम नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। लेकिन छप्पर के नीचे बैठकर पत्नी विमला पिछले छह दिन से सिसक रही है। उसको तो बस न्याया चाहिए, ना कि किसी को कोई रुपया पैसा।
 

48


मृतक पुजारी की बेटी कविता कहती हैं कि उसके भाई को संविदा की जगह स्थाई सरकारी सरकार दे।, ताकि परिवार का गुजर-बसर हो सके। पिताजी के जाने के बाद घर में कोई कमाने वाला नहीं है। बूकना के छोटे से मंदिर में आने वाले चढ़ावे से किसी तरह हम अपने घर की गृहस्थी चला रहे थे।  (पुजारी की बेटी कविता )

58


तस्वीर में दिखाई देने वाल युवक  पुजारी बाबूलाल वैष्णव का बेटा देशराज है जो दिव्यांग और मंदबुद्धि है। (पुजारी का इकलौता बेटा देशराज )

68


बता दें कि रविवार को बीजेपी नेता और आम आदमी पार्टी में दिल्ली में मंत्री रहे कपिल मिश्रा पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होने परिवार को  25 लाख रुपए की आर्थिक मदद की। उन्होंने यह पैसा सोशल मीडिया पर मदद करने की मुहिम चलाकर एकत्रित किया था। (पुजारी के परिवार के साथ बीजेपी नेता कपिल मिश्रा )

78


मामले के तूल पकड़ने के बाद पुजारी के घर पर नेताओं के आने-जाने लगा हुआ है। कोई आर्थिक मदद करता है तो कोई राजनीतिक रोटिंया सेंकने लगता  है। कल तक जिस घर के सामने बाइक तक नहीं दिखती थी अब वहां पर चमचमाती कारों का रैला लग रह है।
 

88


राजस्थान पुलिस के अनुसार बूकना गांव में बुधवार को एक मंदिर के पुजारी बाबू लाल वैष्णव पर पांच लोगों ने हमला किया। आरोप है कि मंदिर के पास की खेती की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे इन लोगों ने पुजारी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी। जिसके बाद गुरुवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान पजारी की मौत हो गई थी ( मृतक पुजारी बाबू लाल वैष्ण )

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos