पुलिस ने सभी मृतकों के शव बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिए हैं। जिनकी पहचान 12 साल के जीशान्त, 22 साल के शोएब, 24 साल के शाकिब, 21 साल के नाजिम, 22 साल के आरिफ, 25 साल के राजा दास, 25 साल के अभिनीष, 20 साल के वैभव जाखड़, अमृतसर के 27 साल के अमित शर्मा और 25 साल की शिवानी शर्मा के रुप में हुई।