कोटा. शुक्रवार (22, जुलाई, 2022) को नेशनल मैंगो डे (national mango day) के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर हम आपको बताते हैं राजस्थान में उगने वाले एक ऐसे आम के बारे में जो बेहद खास आम है। ये आम इतना खास है कि इसकी दो किलो की कीमत मे आप एक घर खरीद सकते हैं। ये खास आम कोटा के रहने वाले किसान किशन सुमन के खेतों में उगाया जा रहा है। इस आम का नाम है मियाजाकी आम। इसे दुनिया का सबसे महंगा आम माना जाता है। कोटा से करीब बीस किलोमीटर दूर स्थित अपने गांव में खेती करने वाले ये किसान अपनी खेती के कारण राज्य में कई ईनाम जीत चुका है। आम के मामले में पीएचडी इस किसान ने ऐसी किस्म भी तैयार कर ली है जो सिर्फ दो साल में ही फल देने लगती है। पढ़िए नेशनल मैंगो डे पर ये स्पेशल खबर। आइए जानते हैं क्यों खास है ये मियाजीकी आम (Miyazaki Mango)।