औंकारलाल ने बताया कि जब वो घर लौटा तो उसकी फोटो पर माला चढ़ी थी, जिसे देखते ही वह हैरान था। वहीं उसके भाई व बच्चों ने सिर मुंडवा रखे थे। जैसे ही पत्नी ने मुझे देखा तो वह हैरान थी, कहने लगी कि आप तो मर गए थे, फिर कैसे जिंदा हो गए। इसके बाद औंकारलाल ने बताया कि वह उसका पति ही है, ना की कोई भूत, इसके बाद परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।