पुलिस ने मरने वाले लोगों की पहचान 45 वर्षीय हरीश सोनी की पत्नी टीना सोनी, 15 वर्षीय बेटी जिकीशा और 17 वर्षीय भतीजी नैना की मौके पर मौत हो गई। वहीं घायलों में दो बेटे 10 वर्षीय लकिसंह, 4 वर्षीय यश, साथ ही, 75 वर्षीय मीरा बेन और 15 वर्षीय भतीजा जिगर शामिल है।