दर्दनाक हादसा: 3 लोगों की मौके पर मौत..कई खून से लहूलुहान, एक महिला का सिर धड़ से अलग जा फिका

पाली/वडोदरा, हाइवे पर तेज रफ्तार का कहर जारी है और जिंदगियां खत्म होती जा रही हैं। पिछले पांच दिनों में गुजरात में अलग अलग जगह हुए दो सड़क हादसों में 13 लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन लोग इसके बावजूद भी संभलने को तैयार नहीं है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा फिर गुजरात के अहमदाबाद-वडोदरा नेशनल हाईवे पर नाडियाद शहर के पास हुआ। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 5 अन्य खून से लथपथ होकर घायल हो गए। इदसा इतना भयानक था कि एक महिला का सिर धड़ से अलग होकर दूर जा फिका।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 23, 2021 6:15 AM IST
15
दर्दनाक हादसा: 3 लोगों की मौके पर मौत..कई खून से लहूलुहान, एक महिला का सिर धड़ से अलग जा फिका

दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट मंगलवार शाम नाडियाद शहर के पास हुआ। जहां एक कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जाकर घुस गई। राहगीरों ने आसपास के लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया। काफी मशक्कत करने के बाद कार के अंदर से तीन शव निकाले गए। इसके अलावा घायलों को नडियाद के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। (फोटो सोर्स-भास्कर)

25


हादसे के शिकार सभी लोग एक ही परिवार के हैं और वह तखतगढ़ राजस्थान के रहने वाले हैं। सोमवार रात परिवार तखतगढ़ से नड़ियाद जाने के लिए एक  इको गाड़ी में 8 लोद सवार होकर निकले थे। क्योंकि यह परिवार नड़ियाद में कारोबार करते हैं, लॉकडाउन में ढील के बाद वह वापस जा रहे थे। कुछ दिन पहले ही वह अपने घर में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां आए हुए थे।
 

35


चश्मदीदों ने बताया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के पूरी तरह से चिथड़े उड़ गए। वहीं ट्रक की बॉडी पूरी तरह से उखड़ गई और अगला हिस्सा पूरा क्षतिग्रस्त हो गया। मरने वाले लोगों के शव बूरी तुरह से क्षत-विक्षत हो गए। हादसे का मंजर देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे किसी ने जानबूझ कर यह टक्कर मारी हो।

45

पुलिस ने मरने वाले लोगों की पहचान 45 वर्षीय हरीश सोनी की पत्नी टीना सोनी, 15 वर्षीय बेटी जिकीशा और 17 वर्षीय भतीजी नैना की मौके पर मौत हो गई। वहीं घायलों में दो बेटे 10 वर्षीय लकिसंह, 4 वर्षीय यश, साथ ही, 75 वर्षीय मीरा बेन और 15 वर्षीय भतीजा जिगर शामिल है।

55

बता दें कि 5 दिन पहले ही ऐसा ही दर्दनाक एक्सीडेंट गुजरात के आणंद जिले के तारापुर हाईवे पर हुआ था। जहां एक कार और ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई थी। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें 9 लोग एक ही परिवार के थे। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos