अजमेर (राजस्थान). सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनल पर इस वक्त भारतीय मूल के पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) की ही चर्चा हो रही है। क्योंकि उनको ट्विटर का नए सीईओ बनाया गया है। जैक डोर्सी (Jack Dorsey) के इस्तीफा देने के बाद सोमवार को माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी के बोर्ड ने कंपनी के सीटीओ (मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी) पराग को नया सीईओ चुना है। पराग को बधाई देने वालों का तांता लगा है, हर कोई गूगल पर उनके बारे में सर्च कर यही जानना चाहता है कि आखिर पराग अग्रवाल हैं कौन हैं और भारत में कहां के रहने वाले हैं। आइए बताते हैं आखिर कौन हैं ट्विटर का नए सीईओ...