'मत उड़ियो, तू डरियो.. ना कर मनमानी, मनमानी.. घर में ही रहियो..ना कर नादानी'

जयपुर, राजस्थान. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने लॉक डाउन के अलावा फिलहाल दूसरा कोई विकल्प नहीं है। देश में 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया गया है। लेकिन एक भी दिन ऐसा नहीं निकला, जब इसका उल्लंघन नहीं किया गया हो। पुलिस और प्रशासन अच्छे-बुरे..प्यार-फटकार..हर तरह से लोगों को समझाते चला आ रहा है। लेकिन कुछ लोग फिर भी संक्रमण की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। इसे देखते हुए राजस्थान पुलिस ने अलग तरह का तरीका निकाला है। राजस्थान पुलिस ने फिल्म-'मसक्कली 2.0' गाने की एक पोस्ट अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है। एक कार्टून पोस्टर के जरिये राजस्थान पुलिस ने नीचे लिरिक्स लिखे हैं-'मत उड़ियो, तू डरियो.. ना कर मनमानी, मनमानी.. घर में ही रहियो..ना कर नादानी!'  पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी बेवजह घर से बाहर घूमता मिला, तो उसे पकड़कर एक कमरे मे बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद बार-बार उसे 'मसक्कली 2.0' गाना सुनाया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Apr 11, 2020 8:45 AM IST
110
'मत उड़ियो, तू डरियो.. ना कर मनमानी, मनमानी.. घर में ही रहियो..ना कर नादानी'
राजस्थान पुलिस ने कहा है कि उनका मकसद लोगों को समझाइश देना है, ताकि लॉक डाउन का पालन हो सके।
210
यह तस्वीर बताती है कि लोग कोरोना संक्रमण की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं।
310
एक दिन भी ऐसा नहीं गया, जब लॉक डाउन का उल्लंघन न हुआ हो।
410
हर तरह से समझाने के बाद भी लोग संकट को नहीं समझ रहे हैं।
510
पुलिस तफरी करने वालों को इस तरह सजा भी दे रही है, फिर भी लोग नहीं सुधर रहे।
610
न चाहते हुए भी पुलिस को कई बार बल का प्रयोग करना पड़ता है।
710
लोग न ता कर्फ्यू का पालन कर रहे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का।
810
ऐसे दृश्य देश में हर जगह देखने को मिल जाएंगे।
910
पढ़े-लिखे लोग भी लॉक डाउन का उल्लंघन करते दिख जाते हैं।
1010
पुलिस के लिए नियमों का उल्लंघन करने वालों को समझाना बड़ा मुश्किल होता है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos