जयपुर, राजस्थान. सरकार गिराने और बचाने का राजनीतिक खेल अभी जारी है। राजस्थान हाईकोर्ट ने इस मामले में सचिन पायलट खेमे को 24 जुलाई तक राहत दे दी है। विधानसभा स्पीकर की ओर से नोटिस दि दिए जाने के बाद पायलट खेमा हाईकोर्ट पहुंचा था। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने विधायकों को होटल में ही रुकने को कहा है। वहीं, सचिन पायलट विधायकों को अपने पक्ष में करने में जुट गए है। इस पॉलिटिकल ड्रामे में दूसरे कई पेंच भी आ गए हैं। ईडी ने बुधवार को गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन के मंडोर स्थित फार्महाउस पर छापा मारा। बहरहाल, कहते हैं कि राजनीति में सबकुछ जायज है। राजनीति का ऊंट कब किस करवट बैठ जाए..कोई नहीं जानता। राजस्थान का पॉलिटिकल ड्रामा सोशल मीडिया पर भी लगातार सुर्खियां बंटोर रहा है। इस मामलें पर खूब मीम्स या जोक्स आ रहे हैं। इन तस्वीरों का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन आप इन्हें सियासत से जोड़कर हंस सकते हैं...
यह तस्वीर पुष्कर स्थित एक मंदिर की है। यहां एक लंगूर शिवलिंग के पास ऐसे बैठ गया..जैसे पूजा करने आया हो। मानों सरकार की सलामती की कामना लेकर आया हो।
25
शिवलिंग के पास फूल चुनता लंगूर ऐसी धीर-गंभीर मुद्रा में दिखा..जैसे उसे राजस्थान के पॉलिटिकल ड्रामे से सदमा बैठा हो।
35
शिवलिंग पर बैठे-बैठे जैसे ही लंगूर की नजर कैमरामैन की ओर गई, वो यूं देखने लगा..जैसे कह रहा हो..भइया फोटो अच्छा खींचना..मैं यहां सरकार के लिए मनोकामना मांगने आया है।
45
शिवलिंग पर लंगूर काफी देर बैठा रहा..जैसे शिवजी से कह रहा हो, तब तक नहीं उठूंगा..जब तक सरकार की सलामती का वरदान न मिल जाए।
55
एक अन्य जगह यह लंगूर ऐसे बैठे दिखा..जैसे वो राजस्थान के पॉलिटिकल ड्रामे से मायूस हो।