दरअसल, एक साथ सफलता की सीढ़ी चढ़ने वाली ये तीन बहनें रावतसर तहसील के भैरूसरी गांव में रहने वाले किसान सहदेव सहारन की बेटियां हैं। जिनके नाम रीतू, सुमन और अंशु हैं। इस परिवार की दो बेटियां पहले से ही सरकारी नौकरी में अलग-अलग विभाग में अधिकारी हैं। बड़ी बहन मंजू का चयन 2012 में सहकारिता विभाग में हुआ, जबकि रोमा का आरएएस में 2011 में हो चुका है।