हादसे में परिवार खत्म
इस हादसे में कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए भाखड़ा नहर में जा गिरी। हादसे में डॉ. सतीश पूनिया, पत्नी सरिता पूनिया, पुत्र दक्ष, बेटी गुड़िया, मूंगावाली नांगल ढोढसर निवासी राजेश पुत्र घासीराम, उसकी पत्नी और भतीजी नहर में डूब गए।