श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पदमपुर बाइपास रोड पर घोड़ों के मेले में खासी चहल-पहल बढ़ गई है। यहां पंजाब के कई शहरों से बेहतरीन कद-काठी के घोड़े पहुंच रहे हैं। ये मेला महाराणा प्रताप घोड़ा पालक समिति की तरफ से लगा गया है। मेले में पंजाब के पटियाला, मलोट, मुक्तसर आदि शहरों से घोड़े आए हैं। इनमें घोड़ों के खरीदार और बेचने वाले दोनो ही शामिल हैं। पिछले 19 साल से चल रहा मेला शुरुआती दौर में है। ऐसे में घोड़ों के सौदे तो अभी नहीं हुए हैं, लेकिन घोड़ों के शौकीन उनके रंग और चमक देखकर जानकारियां ले रहे हैं। आईए आपको बताते हैं दो ऐसे घोड़े के बारे में, जिनके खान-पान का खर्च और कीमत सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है...