राजस्थान में पहले आया आंधी-तुफान, फिर हुई झमाझम बारिश, सुहाने मौसम से खिल उठे लोगों के चेहरे

Published : May 23, 2022, 05:36 PM IST

जयपुर. एक तरफ राजस्थान में भीषण गर्मी से हाहाकर मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ इस गर्मी से राहत मिली है। पश्चिमी विक्षोभ के विकसित होने के बाद सोमवार सुबह और कल रात प्रदेश में बारिश हुई। जिससे मौसम सुहाना हो गया। जयपुर ,जोधपुर, अजमेर,  गंगानगर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा , करौली समेत कई जिलों में आंधी अंधड़ के बाद मौसम में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई । 

PREV
16
राजस्थान में पहले आया आंधी-तुफान, फिर हुई झमाझम बारिश, सुहाने मौसम से खिल उठे लोगों के चेहरे

जयपुर ग्रामीण के कुछ स्थानों पर मामूली और दौसा जिले के कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई । दौसा के कुछ गांव में चने के आकार के ओले भी पड़े । हालांकि यह ओलावृष्टि सिर्फ 3 से 5 मिनट के बीच ही हुई। इससे पहले भी देर रात जयपुर , दौसा , करौली , भरतपुर जिलों में तेज आंधी अंधड आया । 
 

26

सवेरे 7:00 बजे से लेकर करीब 11:00 बजे तक आंधी अंधड और हल्की बूंदाबांदी के बाद जयपुर, दौसा समेत प्रदेश के 20 से भी ज्यादा शहरों में तापमान 3 से 5 डिग्री तक गिर गया।  जयपुर के लोगों ने काफी दिनों के बाद राहत की सांस ली । 

36

मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में एक विक्षोभ विकसित हुआ है,  इस कारण आज देर शाम तक कई जिलों में तेज आंधी अंधड और छुटपुट बारिश हो सकती है । यह तस्वीर राजधानी जयपुर की है जहां धूल के साथ तेज आंधी चली।

46

इससे पहले कल देर शाम मौसम विभाग में राजस्थान के कुछ जिलों में विकसित हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी अंधड और  हल्की बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट घोषित किया था।  जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण जयपुर   उदयपुर,  कोटा,  भरतपुर , अजमेर संभाग के कई जिलों में 48 घंटों के दौरान आंधी अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है और इसमें ओलावृष्टि भी शामिल है । 

56

वहीं  मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर,  अलवर , भरतपुर , दोसा,    करौली,  सवाई माधोपुर , कोटा,  जोधपुर में आंधी और बारिश की संभावना है । इन जिलों में  50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक चल सकती है।

66

राजस्थान के कई शहरों में इतनी बारिश हुई कि गलियों में पानी भर गया। वहीं कई शहरों में सिर्फ बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश-आंधी के बाद रात में कई शहरों में तापमान 21 से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड हुआ। सबसे कम तापमान झुंझुनूं के पिलानी में 18.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

Recommended Stories