पत्नी बोली-बाबूजी वो तो लटककर मर गए..मैं सो रही थी
बता दें कि रात को सुमन ने सबको खाना खिलाया था। सवेरे सब देरी से जागे। सुमन ने यह खाना नहीं खाया था। पिता धनराज जागा और उसने बेटे रवि के कमरे के बाहर आकर उसे आवाज लगाई। कुछ देर के बाद बहू सुमन ने दरवाजा खोला और बोली बाबूजी वो तो लटककर मर गए। मैं सो रही थी, मैने नीचे उतारा।