खूबसूरती में एक्ट्रेस को मात देती हैं राजस्थान राजघराने की प्रिसेंस, PHOTOS में देखें लाइफ स्टाइल

जयपुर (राजस्थान). राजस्थान के जयपुर राजघराने से संबंध रखने वाली राजकुमारी और बीजेपी सांसद दीया सिंह अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों वह ताजमहल को अपना महल बताने के चलते सुर्खियों में है। उन्होंने हाल ही में दावा किया कि जिस जमीन पर ताजमहल बना है, वह उनके पुरखों की है और उस समय इस पर कब्जा कर लिया गया था। उन्होनें कहा कि इसके कागजात भी उनके पास मौजूद हैं। क्या आप जानते हैं कि दीया कुमारी की बेटी कौन हैं, जिन्हें जयपुर की प्रिंसेस कहा जाता है। इतना ही नहीं खूबसूरती में तो वह बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस को मात देती हैं। तो आइए जानते हैं यह प्रिंसेस कौन हैं? जिनके बार में बहुत ही कम लोग जानते हैं...
 

Asianet News Hindi | Published : May 16, 2022 12:46 PM IST / Updated: May 16 2022, 07:05 PM IST

17
खूबसूरती में एक्ट्रेस को मात देती हैं राजस्थान राजघराने की प्रिसेंस, PHOTOS में देखें लाइफ स्टाइल

दरअसल, जयपुर राजघराने के राजा भवानी सिंह की बेटी और बीजेपी सांसद दिया कुमारी की इकलौती बेटी का नाम गौरवी कुमारी हैं। जिन्होंने अपनी पढ़ाई न्यूयॉर्क में की हुई है। गौरवी ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के गैलाटिन स्कूल ऑफ इंडिविजु अलाइज्ड स्टडी से ग्रेजुएशन किया हुआ है। गौरवी के दो भाई हैं जिनका नाम पद्मनाभ सिंह और लक्ष्यराज सिंह है।
 

27

गौरवी की मां दिया कुमारी ने उनके पिता नरेंद्र सिंह से लव मैरिज की थी। नरेंद्र एक आम आदमी थे, जिस पर दिया कुमारी का दिल आ गया और घरवालों के मना करने के बाद भी विवाह कर लिया था।दोनों एक ही गौत्र के थे। इनकी शादी काफी विवादित थी। हालांकि शादी के 21 सालों बाद दिया और नरेंद्र का तलाक हो गया। गौरवी अपनी मां दिया के साथ ही रहती हैं।
 

37

बता दें कि गौरवी राजकुमारी होने के बावजूद भी ज्यादा लाइम लाइट में नहीं रहती हैं। वह सोशल प्लेटफॉर्म, मीडिया, इवेंट्स में कम ही दिखाई देती हैं। एक हिसाब से हम कह सकते हैं कि गौरवी बहुत ही प्राइवेट पर्सन हैं। 
 

47

गौरवी के बारे में बताया जाता है कि उनको प्राकृति-पर्यावरण और बच्चों से ज्यादा लगाव है। जिसके चलते उन्हें अक्सर ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेते देखा गया है। कुछ महीनों पहले ही गौरवी ने जयपुर स्थित सिटी पैलेस संग्रालय में 'सांस्कृतिक विरासत परिक्षण शिविर' का आयोजन किया था।

57

बता दें कि गौरवी को पोलो और घोड़ों की रेस बेहद पसंद है। वह कई बार ऐसे मौके पर नज़र भी आ चुकी हैं। देश-विदेश में होने वाले पोलो मैच देखने के मौके गौरवी नहीं छोड़ती हैं। हालांकि इनके अलावा उन्हें फैशन का भी बेहद शौक है। वह ऐसे इवेंट में भी नजर आती रहती हैं।

67

गौरवी ने आज से चार साल पहले  2017 में पैरिस में हुए एक चर्चित इवेंट  'ले बॉल' में भारत को रिप्रेजेंट किया था। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी हिस्सा लिया था।

77

गौरवी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि यह उनका सौभाग्य है कि उनका जन्म एक राजपरिवार में हुआ। लेकिन उन्हें राजकुमारी की तरह नहीं एक आम लड़की की तरह रहना पसंद है। उन्हें ना तो राजनीति में कोई दिलचस्पी है और ना ही कोई बिजनेस में। वह तो एक सामान्य लड़की की तरह अपना जीवन जीना चाहती हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos