दिल दहला देने वाला सीन: चलते-चलते ऑटो जमीन के 25 फीट अंदर समा गया, अचानक फटी सड़क..चीखती रही सवारी

जयपुर, राजस्थान की राजधानी जुयपर में गुरुवार सुबह एक ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जो प्रशासन और राज्य सरकार के दावों की पोल खोलती है। यहां एक सवारी ऑटो अचानक बीच सड़क में पर धंस गया। जहां 25 फीट गहरा और 30 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया। देखते ही देखते इस भयानक गड्ढे में ऑटो समा गया। हैरानी की बात यह थी कि यह सब चलते-चलते हुआ, जब इसमें एक लड़की और ऑटो ड्राइवर मौजूद था।

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2021 10:01 AM IST
15
दिल दहला देने वाला सीन: चलते-चलते ऑटो जमीन के 25 फीट अंदर समा गया, अचानक फटी सड़क..चीखती रही सवारी


दरअसल, यह भयानक हादसा चौमूं हाउस सर्किल पर सचिवालय से एक किमी दूर हुआ। देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। जिसने भी यह सीन देखा वह हैरान था, आखिर हादसा ऐसे भी हो सकता है। मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई। जहां रस्सी की मदद से ऑटो में बैठी लड़की और चालक को किसी तरह से निकाला गया। इसके बाद दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

25


इस हादसे के बाद लोगों का कहना है कि जिस तरह से अचानक यह सड़की धंसी है, वह डरावनी है। इस रास्ते से रोज  50 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। अगर ट्राफिक के टाइम पर यह एक्सीडेंट हुआ होता तो भयावह स्थिति हो सकती थी। पता नहीं कितने लोगों की जिंदगी चली जाती है। इस एक्सीडेंट के बाद से पता चलता है कि किस तरह से मिलकर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करके पैसा कमाया जा रहा है।

35

हादसे के चश्मदीद सुरक्षा गार्ड प्रहलाद ने बताया कि जिस दौरान यह वाक्या हुआ उस वक्त सुबह के 6 बजे थे। तब सड़क पर सर्दी होने की वजह से सन्नाटा था। मैं यहां एक बिल्डिंग में सुरक्षा गार्ड हूं, नाइट ड्यूटी पर था, घर जाने ही वाला था कि तभी अचानक चीखने की आवाज  आई। जब मैं दौड़ते हुआ वहां पहुंचा तो इस भयानक सीन को देखकर डर गया। फिर मैंने आसपास के लोगों को बुलाया तो वह भी हैरान थे कि आखिर कैसे सड़क फट सकती है।

45


गार्ड ने बताया कि मैंने उस में उतरने की कोशिश की, लेकिन नहीं उतर सका, क्योंकि वह बहुत गहरा था। मौके पर मौजदू सभी लोग डर रहे थे कहीं हम कूदे तो ड़क का और हिस्सा न धंस जाए और हम भी अंदर समा जाएं। फिर वहां से गुजरने वाले वाहनों को रोका और उनसे रस्सियां जुगाड़ कर 25 फीट की एक  रस्सी बनाई। फिर किसी तरह से लड़की और चालक को वहां से बाहर निकाला गया।

55


बता दें की जब इस मामले की जानकारी परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को पता चली तो वह मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने गार्ड प्रहलाद की तारीफ करते हुए से इनाम में 2100 रुपए दिए। इसके अलावा अधिकारियों को सीवर लाइन दुरुस्त कराने के निर्देश भी दिए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos