ससुर जी वो लटककर मर गए, मैं सो रही थी-मैने नीचे उतारा, पत्नी ने पति को खतरनाक मौत देकर दिया गजब एक्सक्यूज

जयपुर (राजस्थान). झूले पर बैठा यह कपल शादीशुदा हुआ है। लेकिन शादी के करीब पंद्रह महीने के बाद अब इनमें से एक ही जीवित है और एक की मौत हो चुकी है। मौत हुई है युवक की जिसका नाम सोनू है और मौत के बाद हत्या की धारा में पिता ने केस दर्ज कराया है जो सोनू की पत्नी सुमन है। पुलिस की भूमिका इस मामले में इतनी संदिग्ध रही कि पुलिस मुख्यालय के एक अफसर के फोन करने के बाद अब दो महीने के बाद केस दर्ज किया गया है। जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस इस केस की जांच कर रही है। पढ़िए एक धोखेबाज और खतरनाक पत्नी की शॉकिंग कहानी...

Asianet News Hindi | Published : May 23, 2022 7:43 AM IST

14
ससुर जी वो लटककर मर गए, मैं सो रही थी-मैने नीचे उतारा, पत्नी ने पति को खतरनाक मौत देकर दिया गजब एक्सक्यूज

पत्नी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की पति की हत्या
मानसरोवर पुलिस ने बताया कि मानसरोवर के गोल्यावास क्षेत्र में एक फार्म हाउस में काम करने वाले धनराज मीणा ने अपने बेटे की मौत के बाद हत्या का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि सुमन और उसके कुछ सहयोगियों ने उसकी हत्या कर दी है। पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है। साथ ही उसके साथ देने वालों का भी पता लगा रही है।

24

सुमन और सोनू अलग-अलग कमरे में सोए थे
पुलिस ने बताया कि करीब पंद्रह महीने पहले ही शादी हुई थी। पत्नी अलग घर में रह रही थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। पति सोनू भी कभी उसके पास रहता था तो कभी अपने पिता के पास आता था। बता दें कि करीब दो महीने पहले सोनू पहली बार अपनी पत्नी सुमन को मानसरोवर स्थित अपने पिता के पास लाया था। पिता अलग कमरे में सो गया। छोटी बहन संतोष अलग रुम में चली गई और उसके बाद सुमन और सोनू अलग कमरे में सो गए। 
 

34

पत्नी बोली-बाबूजी वो तो लटककर मर गए..मैं सो रही थी
बता दें कि रात को सुमन ने सबको खाना खिलाया था। सवेरे सब देरी से जागे। सुमन ने यह खाना नहीं खाया था। पिता धनराज जागा और उसने बेटे रवि के कमरे के बाहर आकर उसे आवाज लगाई। कुछ देर के बाद बहू सुमन ने दरवाजा खोला और बोली बाबूजी वो तो लटककर मर गए। मैं सो रही थी, मैने नीचे उतारा।

44

पीड़ित 20 बार थाने गए..फिर भी मामला नहीं हुआ दर्ज
वहीं पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने भी मर्ग का केस रफा दफा करने की सोचाी। लेकिन धनराज के मीणा दो महीने में करीब बीस बार थाने गए और उसके बाद पुलिस मुख्यालय गए। वहां से अफसरों ने पुलिसवालों को हड़काया तब जाकर अब देर रात हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। परिवार ने पुलिस को कुछ सबूत भी सौपें हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos