अग्निपथ बवाल अपडेट: उपद्रव के बाद लोगों में दहशत ऐसी की नहीं खुले बाजार, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

सीकर (sikar). राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे में अग्निपथ योजना के खिलाफ शुक्रवार 17 जून को हुए उत्पात की दहशत कस्बेवासियों के दिलों में अब तक बैठी हुई है। शुक्रवार शाम को भी पुलिस के बाजार खोलने के एनाउसमेंट के बावजूद भी जहां व्यापारी अपने दुकान व प्रतिष्ठान खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। वहीं, शनिवार को सुबह भी दहशत के मारे कारोबार करने से कतराते रहे। इस पर उन्हें भरोसा दिलाने के लिए पुलिस ने कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला। जिसके बाद भी टाउन के अलग अलग इलाकों में पुलिस की तैनाती के साथ अब भी आरएसी की एक बटालियन को श्रीमाधोपुर कस्बे में ही रोका गया है। इस सुरक्षा के घेरे में ही व्यापारी अब धीरे- धीरे अपने क्षतिग्रस्त सामान को समेटने व नुकसान का आंकलन करते हुए अपनी दुकानें खोल रहे हैं। 

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 18, 2022 6:52 AM IST

15
अग्निपथ बवाल अपडेट: उपद्रव के बाद लोगों में दहशत ऐसी की नहीं खुले बाजार, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

बंद रहा पूरा बाजार

केन्द्र सरकार द्वारा आर्मी भर्ती में लागू की गई अग्निपथ योजना का विरोध राजस्थान में उग्र रूप में देखने को मिला। जहां उपद्रवियों ने ऐसा बवाल किया कि दशहत के कारण लोगों ने शुक्रवार 17 जून से लेकर शनिवार 18 जून तक  दुकान खोलने की हिम्मत तक नहीं की। हालांकि शुक्रवार की शाम ने पुलिस ने व्यपारियों की सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया, फिर भी किसी ने दुकाने नहीं खोली।

25

22 को लिया हिरासत में, बाकी की हो रही पहचान

सीकर व नीमकाथाना में हुए उपद्रव में पुलिस ने अब तक 22 लोगों की पहचान कर ली है। जिन्हें अरेस्ट भी कर लिया गया है। श्रीमाधोपुर में उप्रदव करने वाले मुख्य लोगों की भी पहचान कर ली गई है। जिनकी धरपकड़ में पुलिस जुटी हुई है। मामले में आईजी उमेश दत्ता ने कहा है कि जल्द ही सारे उपद्रवी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

35

पत्थर व हथियारों से किया नुकसान
अग्निपथ योजना के विरोध में किए गए उपद्रव के बाद कस्बे में तबाही का सा मंजर हो गया। उपद्रवियों ने बाजार में कहीं एटीएम तो कहीं दुकानों व गाडिय़ों के शीशे फोड़ डाले। सभी जगह टूटा फूटा सामान ही बिखरा पड़ा था, कहीं पंखों की पंखियां टूटी हुई तो कहीं कांच के टुकड़े पड़े थे साथ ही इनको फोड़ने वाले पत्थर भी घटना वाली जगह बिखरे हुए थे। दुकानों के बाहर पड़ा सामान सड़को में यहां-वहां फैला हुआ था।
 

45

पुलिस चौकी व रेलवे स्टेशन पर भी तोडफ़ोड़
उपद्रवियों ने पुलिस चौकी व रेलवे स्टेशन को भी नहीं बख्शा। उन्होंने बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी व रेलवे स्टेशन पर जमकर तोडफ़ोड़ की। वहां खड़ी पुलिस की बाइक और निजी कार को तोड़ दिया। उपद्रवियों ने मैस में बना खाना और सामान तक बिखेर दिया। बवाल के कारण रेलवे स्टेशन को तो पूरा तितर बितर कर दिया गया। श्रीमाधोपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन भी देरी से पहुंची। 
 

55

एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स तैनात
उमेशचंद्र दत्ता, पुलिस महानिरीक्षक, जयपुर रेंज ने बताया कि पुलिस ने उपद्रव करने वाले लोगों की पहचान कर ली है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos