सीकर (sikar). राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे में अग्निपथ योजना के खिलाफ शुक्रवार 17 जून को हुए उत्पात की दहशत कस्बेवासियों के दिलों में अब तक बैठी हुई है। शुक्रवार शाम को भी पुलिस के बाजार खोलने के एनाउसमेंट के बावजूद भी जहां व्यापारी अपने दुकान व प्रतिष्ठान खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। वहीं, शनिवार को सुबह भी दहशत के मारे कारोबार करने से कतराते रहे। इस पर उन्हें भरोसा दिलाने के लिए पुलिस ने कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला। जिसके बाद भी टाउन के अलग अलग इलाकों में पुलिस की तैनाती के साथ अब भी आरएसी की एक बटालियन को श्रीमाधोपुर कस्बे में ही रोका गया है। इस सुरक्षा के घेरे में ही व्यापारी अब धीरे- धीरे अपने क्षतिग्रस्त सामान को समेटने व नुकसान का आंकलन करते हुए अपनी दुकानें खोल रहे हैं।