Raksha Bandhan:ईशा अंबानी को घर का 'बॉस' मानते हैं आकाश-अनंत, 8 Photos में देखें भाई-बहन की खूबसूरत बॉन्डिंग

लाइफस्टाइल डेस्क. दुनिया के सबसे अमीर शख्सियत में शुमार मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की तीन संतान हैं। ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी। तीनों भाई-बहनों में काफी प्रेम है। ईशा अंबानी और आकाश अंबानी जुड़वा भाई-बहन हैं। आईवीएफ बेबी की आपस में खास बॉन्डिंग हैं। पापा के बिजनेस को वो मिलकर आगे ले जा रहे हैं।  हालांकि ईशा अंबानी की शादी हो चुकी हैं । वो पीरामल समूह के आनंद पीरामल की पत्नी बन चुकी हैं। बावजूद मुकेश अंबानी उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपने वाले हैं। आइए रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) के मौके पर ईशा अंबानी की उनके दोनों भाइयों के साथ बॉन्डिंग देखते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Aug 9, 2022 12:34 PM IST
18
Raksha Bandhan:ईशा अंबानी को घर का 'बॉस' मानते हैं आकाश-अनंत, 8 Photos में देखें भाई-बहन की खूबसूरत बॉन्डिंग

ईशा अंबानी (isha ambani) और आकाश अंबानी (Akash ambani) जुड़वा होने की वजह से स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते हैं। दोनों मिलकर बिजनेस की बारीकियों समझते हैं। वहीं, अनंत अंबानी (anant ambani) छोटे हैं और ईशा और आकाश के लाडले भी।

28

ईशा अंबानी को दोनों भाई बहुत प्यार करते हैं। वो उन्हें घर का बॉस मानते हैं। जब मुकेश अंबानी की लाडली की शादी हो रही थी तो दोनों भाइयों उन्हें राजकुमारी तरह मिलकर विदा किया।

38

इतना ही नहीं फंक्शन के दौरान आकाश अंबानी इमोशनल भी दिखे। उन्होंने कहा कि ईशा घर की बॉस हैं। एक इंटरव्यू में ईशा ने कहा था कि मैं और आकाश जुड़वा भाई-बहन हैं जो आईवीएफ के जरिए हुए हैं। हमारे बीच स्पेशल कनेक्शन हैं।
 

48

वहीं, टीओआई को दिए इंटरव्यू में आकाश अंबानी ने कहा था कि ईशा और मैं एक स्पेशल बॉडिंग साझा करते हैं। अनंत मुझे सबसे अच्छे से समझता है। यह अद्भुत है। उन्होंने यह भी बताया था कि जब वो शहर में एक साथ होते हैं तो डिनर भी साथ में ही करते हैं। 

58

ईशा ने वोग मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया था कि घर में चार लड़कों में मैं अकेली लड़की थी। आकाश, अनंत, अनमोल, अंशुल और मैं थी। मैं बहुत ही शरारती थी। अगर मैं कुछ और होने की कोशिश करती तो मुझे उन खेलों और मौज-मस्ती में शामिल होने का मौका नहीं मिलता जो मेरे भाई करते थे। 

68

उन्होंने यह भी बताया कि वो घर में एक टॉमबॉय की तरह थी। उनके घर में लिंग को लेकर कोई भी पूर्वाग्रह नहीं था। मुझे कभी नहीं बताया गया कि तुम लड़की हो, यह नहीं कर सकती वो नहीं कर सकती।

78

ईशा ने बताया कि आकाश बहुत बड़ा दिल रखता है। उसने मेरे लिए अपनी शादी की तारीख बदल दी। 
उसने आनंद और मुझसे पहले श्लोका से सगाई कर ली। फिर कहा कि मैं बाद में शादी करूंगा, तुम मेरी शादी की तारीखें ले लो। मुझे नहीं लगता कि इसके लिए कोई अंग्रेजी में वर्ड होगा, दयालु मनुष्य इस दुनिया का। 

88
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos