घर में सबसे छोटे हैं Prabhas, बड़ा भाई इंजीनियर तो चाचा फिल्मों में एक्टिव, ऐसी है 'राधे श्याम' की फैमिली

मुंबई. साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया। इस फिल्म के जरिए मेकर्स एक नयापन लिए लव स्टोरी को सामने लेकर आए हैं। इतना ही नहीं प्रभास ने भी अपने कम्फर्ट जोन से अलग कुछ नया दिखाने की कोशिश की है। वैसे, 42 साल के प्रभास के बारे में लोग काफी कुछ जानते हैं लेकिन उनकी फैमिली के बारे में शायद कम ही लोगों को पता है। आपको इस पैकेज में राधे श्याम के एक्टर की फैमिली के मेंबर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। नीचे पढ़ें आखिर कौन-कौन है प्रभास की फैमिली में और क्या करते है ये मेंबर्स...

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2022 6:22 AM IST
110
घर में सबसे छोटे हैं Prabhas, बड़ा भाई इंजीनियर तो चाचा फिल्मों में एक्टिव, ऐसी है 'राधे श्याम' की फैमिली

आपको बता दें कि प्रभास को ज्यादातर एक्शन फिल्मों में देखा गया है, ऐसे में उन्हें एक पीरियाडिक रोमांटिक ड्रामा फिल्म राधे श्याम में देखना काफी दिलचस्प है। आपको बता दें कि केके राधाकृष्णा कुमार की इस फिल्म को करीब 350 करोड़ रुपए के बजट में तैयार किया गया है। फिल्म में अब तक के सबसे एडवांस वीएफएक्स देखने को मिले। 

210

बात प्रभास की फैमिली की करें तो उनके पिता प्रोड्यूसर सूर्यनारायण राजू और मां का नाम शिव कुमारी है। सूर्यनारायण राजू तेलुगु फिल्मों के जाने-माने प्रोड्यूसर रहे हैं। उन्होंने कृष्णावेनी, अमर दीपम, मधुरा स्वप्नम, त्रिशूलम, धर्म अधिकारी और बिल्ला जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं। वहीं, प्रभास की मां शिव कुमारी हाउसवाइफ हैं।

310

प्रभास का पूरा नाम प्रभास राजू उप्पलापति है। हालांकि, उन्हें ज्यादातर लोग प्रभास नाम से ही जानते हैं। प्रभास की एक बड़ी बहन और बड़े भाई हैं। बहन का नाम प्रगति है। प्रभास तीनों भाई-बहन में सबसे छोटे हैं।

410

प्रभास के बड़े भाई का नाम प्रबोध है और वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। फिलहाल वो गोवा में काम करते हैं। प्रभास ने एक बार अपने बड़े भाई से फिल्मों में काम करने के लिए पूछा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।

510

जानेमाने एक्टर और प्रोड्यूसर कृष्णम राजू उप्पलापति प्रभास के चाचा हैं। उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग की और कुछ फिल्में प्रोड्यूस भी की हैं। कृष्णम राजू को साउथ में रिबेल स्टार के नाम से भी जाना जाता है। 

610

प्रभास के चाचा कृष्णम राजू अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी सरकार में मंत्री थे। कृष्णम राजू साल 2000 से लेकर 2001 तक अटलजी की सरकार में विदेश राज्यमंत्री के पद पर रहे थे। बाद में उन्होंने चिरंजीवी की प्रजा राज्यम पार्टी ज्वाइन कर ली।

710

प्रभास की शुरुआती पढ़ाई भीमावरम के डीएनआर स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के श्रीचैतन्य कॉलेज से बी टेक की डिग्री ली है। टेक फील्ड में जाने की बजाए उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को चुना और खूब नाम भी कमाया।

810

हाल ही में एक ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की थी प्रभास इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे। एक इंटरव्यू में भी खुद प्रभास ने कहा था कि उन्होंने अपने परिवार से कहा था कि बाहुबली के बाद वह शादी कर लेंगे। हालांकि, शादी को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है।

910

आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रभास की शादी को लेकर कई बार खबरें सामने आई थी लेकिन हर ये अफवाह ही साबित हुई। एक बार ये खबर भी सामने आई थी कि वे साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के साथ करने वाले हैं। वहीं,  प्रभास की लव लाइफ पर भी भविष्यवाणी हो चुकी है जो गलत साबित हुई थी। 

1010

प्रभास ने साल 2002 में फिल्म 'ईश्वर' से डेब्यू किया था। इसके बाद वे 'राघवेंद्र' (2003), 'वर्षम' (2004), 'चक्रम' (2005), 'योगी' (2007), 'एक निरंजन' (2009), 'रेबेल' (2012) 'बाहुबली : द बिगनिंग' (2015) और बाहुबली : द कन्क्लूजन और साहो जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

 

ये भी पढ़ें

बिना मेकअप रेखा-प्रियंका चोपड़ा दिखती है ऐसी, माधुरी दीक्षित सहित इन हीरोइनों को क्या देखा है इस हालत में

जब बाथरूम वीडियो लीक कर Poonam Pandey ने मचाई थी खलबली, न्यूड होकर किया था खूब हंगामा

टॉप की जगह ये क्या पहन लिया Urfi Javed ने, जालीदार कपड़ों में पीठ दिखाते सड़क पर घूमती आई नजर

छोटी निकर, बिना मेकअप और खुले बाल में स्वैग दिखाती नजर आई Kareena Kapoor, इस चीज ने खींचा सभी का ध्यान

Radhe Shyam: करोड़ों का बजट, एडवांस VFX और इतने सालों में लिखा गया Prabhas की फिल्म का क्लाइमैक्स

कहां और क्या कर रही है Ramayan की कैकई, अमिताभ बच्चन संग काम करने वाली अब अकेले पाल रही 2 बच्चे

आखिर Kajol ने रानी मुखर्जी को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि सभी रह गए शॉक्ड, मामले को बताया सीरियस

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos