Radhe Shyam: करोड़ों का बजट, एडवांस VFX और इतने सालों में लिखा गया Prabhas की फिल्म का क्लाइमैक्स

मुंबई. बाहुबली (Bahubali) के प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे श्याम  (Radhe Shyam) 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसे एक साथ तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म ने रिलीज से पहले ही काफी धमाल मचा रखा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म मे रिलीज से पहले ही करीब 200 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। आपको बता दें कि डायरेक्टर केके राधाकृष्णा कुमार की इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार टाली जा चुकी है। साइंस-फिक्शन पीरियड ड्रामा फिल्म को 2021 में रिलीज किया जाने वाला था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसकी रिलीज टालनी पड़ी। वैसे, इस फिल्म के सामने आए ट्रेलर में काफी कुछ देखने को मिला। फिल्म को काफी ग्रैंड स्केल पर तैयार किया गया है।  नीचे पढ़ें फिल्म राधे श्याम से जुड़ी ऐसी बातें इनके बारे में कम ही लोग जानते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Mar 10, 2022 6:17 AM IST
110
Radhe Shyam: करोड़ों का बजट, एडवांस VFX और इतने सालों में लिखा गया Prabhas की फिल्म का क्लाइमैक्स

आपको बता दें कि इस फिल्म को करीब 350 करोड़ रुपए के बजट में तैयार किया गया है। आंध्रा बॉक्स ऑफिस डॉट कॉम की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने थिएटर राइट्स से ही करीब 210 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इसमें 100 करोड़ रुपए सिर्फ तेलुगु राज्यों में राइट्स बेचने से मिले हैं। 

210

350 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म में करीब 60 करोड़ रुपए इसके वीएफएक्स पर खर्च किए गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में अब तक के सबसे एडवांस वीएफएक्स इस्तेमाल किए गए हैं। 

310

इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद, इटली और जोर्जिया में हुई है। पहले इस फिल्म की शूटिंग देश के हिल स्टेशनों पर की जाने वाली थी, लेकिन प्रभास के सजेशन के बाद इसे यूरोप की खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट किया गया।

410

आपको बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर ने प्रभास को इस फिल्म की कहानी उस वक्त सुनाई थी जब वे फिल्म बाहुबली की शूटिंग कर रहे थे। कहानी सुनने के बाद प्रभास को फिल्म पसंद आई थी और उन्होंने इसके हां कर दी थी। 

510

इस फिल्म को चंद्र शेखर येलेती ने असिस्टेंट राधा कृष्ण कुमार के साथ लिखना शुरू किया था। कई सालों तक जब चंद्र शेखर इस फिल्म का कोई एंड नहीं लिख पाए तो उन्होंने इसे बंद दिया। फिर 18 साल लगाकर राधा कृष्णा कुमार ने इसका क्लाइमैक्स लिखा।

610

राधे श्याम में प्रभास हाथ पढ़ने वाले का रोल प्ले कर रहे हैं। डायरेक्टर ने खुलासा किया था कि ये किरदार यूरोप के असल हाथ पढ़ने वाले कायरो से इन्सपायर है। वहीं, पूजा हेगड़े फिल्म में म्यूजिक टीचर है। 

710

फिल्म में प्रभास, विक्रम आदित्य के रोल में हैं और पूजा हेगड़े उनकी गर्लफ्रेंड प्रेरणा के। इनके अलावा फिल्म में भाग्यश्री, सत्याराज, कृष्णम राजू, रजपति बाबू, सचिन खेडेकर, प्रियदर्शनी, मुरली शर्मा, कुणाल रॉय कपूर भी नजर आएंगे।

810

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर राधे श्याम को अगले दो सप्ताह तक कोई बड़ी टक्कर नहीं मिलने वाली है। इससे लगता है कि राधे श्याम को काफी अच्छी ऑडियंस मिलने वाली है। अगली बड़ी रिलीज डायरेक्टर एसएस राजामौली की RRR है जो 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

910

रिपोर्ट्स की मानें तो पहले ही दिन हैदराबाद में 80 फीसदी टिकट बिक गए है। जबकि ओपनिंग डे के सभी शोज एडवांस बुकिंग की वजह से लगभग हाउसफुल हो चुके हैं। वहीं, बेंगलुरु और चेन्नई में भी यही हाल है। 

1010

राधे श्याम के अलावा प्रभास फिल्म आदि पुरुष में नजर आएंगे जो अगले साल जनवरी में रिलीज की जाएगी। फिल्म में उनके साथ कृति सेनन  (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) है। खबरों की मानें तो आदिपुरुष को अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक बताया जा रहा है। फिल्म में प्रभास भगवान राम के रोल में नजर आएंगे तो सैफ अली खान लंकेश का किरदार निभाते दिखेंगे। 

 

ये भी पढ़ें
कहां और क्या कर रही है Ramayan की कैकई, अमिताभ बच्चन संग काम करने वाली अब अकेले पाल रही 2 बच्चे

बिना मेकअप रेखा-प्रियंका चोपड़ा दिखती है ऐसी, माधुरी दीक्षित सहित इन हीरोइनों को क्या देखा है इस हालत में

आखिर Kajol ने रानी मुखर्जी को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि सभी रह गए शॉक्ड, मामले को बताया सीरियस

रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है आश्रम की एक्ट्रेस, Bobby Deol संग बोल्ड सीन करते वक्त ऐसी हो गई थी हालत

Gadar 2 : शूटिंग के लिए इस कॉलेज को बनाया पाकिस्तान, जानें कहां शूट हो रहा Sunny Deol की फिल्म का क्लाइमेक्स

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos